प्यार, शादी, फिर खत्म कहानी

पहले प्यार फिर शादी और छोटी-छोटी बातों पर पति-पत्नी के बीच कहासुनी ने शुक्रवार को खूनी रूप ले लिया। हद से ज्यादा प्यार करने वाले पति ने रेडीसन होटल में विवाद के बाद गला दबा कर पत्नी की हत्या कर दी। बाद में वह शव के पास दो घंटे रहा। इस दौरान उसने मोबाइल फोन से चार मिनट की वीडियो क्लिप बनाई और इसमें हत्या करने की बात कबूल की। पुलिस ने पति, सास व देवर के खिलाफ दहेज हत्या का मामला दर्ज कर लिया है।

मुगलसराय का रहने वाला इशांत खोसला पड़ोस में रहने वाली आकांक्षा से प्यार करने लगा और 2011 में शादी कर ली। इसके बाद दोनों दिल्ली आ गए और फिर छोटी बातों पर दोनों में तकरार शुरू हो गई। कम पगार पाने वाला इशांत पत्नी को खुश नहीं रख पा रहा था। बेहतर जिंदगी जीने की लालसा में पत्‍‌नी हमेशा पति को ताने मारती थी। दोनों में मनमुटाव बढ़ गया। कई महीनों से दोनों अलग रह रहे थे।

शुक्रवार को इशांत मुगलसराय से दिल्ली पहुंचा और पत्नी को खुश करने के लिए दस हजार रुपये में रेडीसन ब्लू होटल में कमरा बुक कराया। आकांक्षा होटल में आई, लेकिन फिर किसी बात पर विवाद होने लगा। इसी दौरान इशांत ने आकांक्षा का गला दबा दिया। जब उसके पैर अकड़ने लगे तो चेहरे पर पानी मारा, लेकिन तब तक आकांक्षा की मौत हो चुकी थी।

एसएसपी प्रवीण कुमार का कहना है कि पत्नी की हत्या के बाद उसने अपने मोबाइल फोन से वीडियो बनाई। चार मिनट के इस वीडियो में खुद, पत्नी का शव व बिस्तर को कैद किया है। इसमें खुद हत्या करने की बात कबूल की है और आकांक्षा के बगैर जीवित नहीं रहने की बात भी कही है।

सुसाइड नोट में है घटना का जिक्र

रेडीसन होटल के कमरा नंबर 402 में जो नोट मिला है। वह सुसाइड नोट नहीं है, बल्कि दो पन्ने में पूरी घटना का जिक्र है। ससुर के नाम लिखे नोट में कहा है कि हर बात के लिए वे लोग मुझे ही गलत क्यों समझते हैं? जबकि आकांक्षा की गलती अधिक होती है। इस नोट में चार लाख रुपये मिलने का भी जिक्र है। इसके बारे में लिखा है कि मैने गलती की और जुए में पैसा बर्बाद कर दिया।

error: Content is protected !!