गडकरी की कंपनी पर आयकर विभाग के छापे

भाजपा अध्यक्ष नितिन गडकरी की कंपनी पूर्ति गु्रप पर कर चोरी के मामले में छापा मारा है। आयकर विभाग ने गडकरी को एक फरवरी को तलब किया है। लेकिन उन्होंने आयकर विभाग के सामने पेश होने के लिए और समय मांगा है। कांग्रेस ने इस मामले में किसी तरह की बदले की कार्रवाई से इन्कार करते हुए कहा है कि कानून की निगाह में सभी एक समान है।

गौरतलब है कि गडकरी पर पूर्ति समूह की कंपनियों में संदिग्ध निवेश करने को लेकर जांच चल रही है। सूत्रों के मुताबिक, भाजपा अध्यक्ष ने पार्टी के कार्य में व्यस्त होने का हवाला देते हुए और समय की मांग की है। विभाग ने उन्हें एक फरवरी को पेश होने के लिए कहा है। सूत्रों के मुताबिक, गडकरी के दो अधिकृत प्रतिनिधि आयकर अधिकारियों से मिले थे। उन्होंने विभाग द्वारा गडकरी के व्यक्तिगत लेनदेन और पूर्ति समूह की कंपनियों व कुछ अन्य में किए गए निवेश से संबंधित सवालों के जवाब में 25 पेजों का लिखित दस्तावेज सौंपा था। भाजपा ने इस मामले में अब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।

गडकरी ने कुछ भी गलत करने के आरोपों को नकारते हुए कहा था कि वह कुछ समय पहले पूर्ति समूह से इस्तीफा दे चुके हैं। इससे पहले आयकर विभाग ने कर चोरी के मामले में गडकरी को जनवरी के दूसरे पखवाड़े में पेश होने का नोटिस भेजा था। तब भी गडकरी ने दो सप्ताह का समय यह कहकर मांगा था कि वह नागपुर में नहीं हैं। उनकी गुहार पर विस्तार देते हुए पेशी की तारीख 21 जनवरी तय कर दी गई थी। गडकरी को व्यक्तिगत तौर पर आयकर विभाग के समक्ष पेश होने का नोटिस भेजा गया था।

error: Content is protected !!