अपना बेटा नहीं मिला तो कर दी भतीजे की हत्या

रिश्तों को तार तार करते हुए खजूरी खास इलाके में युवक ने अपने डेढ़ साल के भतीजे की हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी कलीम व उसके साथी राजू को गिरफ्तार कर लिया है। कलीम की पत्नी ने उसे छोड़कर उसके बड़े भाई से शादी कर ली थी। इसके बाद कलीम ने पूर्व पत्नी से अपने बेटे की मांग की। उसे अपना बेटा नहीं मिला तो भतीजे की हत्या कर डाली। पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर शांति वन गंदे नाले से बच्चे का शव बरामद कर लिया है।

पुलिस के मुताबिक, मोहम्मद सलीम पत्नी रामा और डेढ़ साल के बेटे शकील के साथ डी ब्लॉक, गली नंबर तीन कच्ची खजूरी, श्रीराम कालोनी में रहता है। 19 जनवरी को शकील को घर से अगवा कर लिया गया था। सलीम ने खजूरी थाने में शिकायत दर्ज कराई थी और अपने छोटे भाई कलीम पर शक जाहिर किया था। थानाध्यक्ष जीएस मेहता, एसआई अमित व गोपालदास की टीम ने कलीम व राजू से कड़ाई से पूछताछ की तो उन्होंने हत्या की बात कबूल कर ली।

कलीम ने बताया कि 19 जनवरी की सुबह उसने चुपके से भतीजे को उठा लिया और राजू के साथ मिलकर उसकी हत्या कर दी। हत्या के बाद शव शांति वन नाले में फेंक दिया। पुलिस ने दोनों की निशानदेही पर शव बरामद कर लिया है।

पुलिस पूछताछ में कलीम ने बताया कि उसकी पत्नी रामा तीन साल पहले आठ माह के बेटे के साथ कहीं चली गई। दो माह पहले उसे सच्चाई पता चली। उसने रामा से अपना बेटा मांगा तो उसने जानकारी होने से इंकार किया। इस पर उसने शकील की हत्या कर दी। वहीं रामा और सलीम का कहना है कि कलीम ने अपने बेटे को अपने मामा के पास भेज दिया था।

error: Content is protected !!