इस बार फुस्स नहीं होगा पवार का पटाखा

एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने इस बार जो पटाखा फोड़ा है, वह फुस्स नहीं होगा। यह बात शिवसेना प्रमुख बाला साहेब ठाकरे ने पार्टी के मुखपत्र सामना में सोमवार को अपने अग्रलेख में लिखा है। ठाकरे के अनुसार पवार ने कांग्रेस को जिस तरह से पिछले तीन दिनों से दुविधा में डाल रखा है, उससे यूपीए के मुख्य घटक दल में बेचैनी व्याप्त है।

ठाकरे ने अपने लेख में लिखा है कि मराठा क्षत्रप शरद पवार का मन बीच-बीच में आहत होता रहता है। जिस पर सोनिया गांधी और मनमोहन सिंह मरहम लगाकर उन्हें शांत करते रहते हैं। इन दिनों पवार मंत्रिमंडल में नंबर दो के लिए आहत हैं और कांग्रेस की बेचैनी बढ़ाए हुए हैं। इस बार शरद पवार क्या करने वाले हैं इस पर सबकी निगाहें लगी हुई हैं।

लेख में सवाल किया गया है कि पवार की नाराजगी की वजह कहीं राहुल गांधी को बड़ी जिम्मेदारी देने की बात तो नहीं है। कहीं राहुल के मंत्रिमंडल में घुसने को लेकर ही तो पवार दांव-पेंच नहीं खेल रहे। बहरहाल, राष्ट्रपति चुनाव के बाद पवार ने फिर आहत मन से पटाखा फोड़ा है कि हम यूपीए के साथ हैं, पर सरकार में नहीं रहेंगे।

ठाकरे ने लिखा है कि दिल्ली में पवार केंद्र सरकार को नहीं गिरा सकते, लेकिन महाराष्ट्र में वह और उनकी पार्टी तय कर ले तो क्षण भर में पृथ्वीराज चव्हाण की सरकार गिर सकती है। इस बात की भी आशंका जताई गई है कि कहीं पवार के कंधे पर बंदूक रखकर कांगेस ही महाराष्ट्र में कुछ नया प्रयोग तो नहीं करने जा रही, क्योंकि राजनीति में कभी भी कुछ भी हो सकता है।

error: Content is protected !!