वरिष्ठजन तीर्थ यात्रा योजनाः तिरुपति के लिए रवाना हुई ट्रेन

trainबीकानेर, 14 दिसम्बर। पंडित दीनदयाल उपाध्याय वरिष्ठजन तीर्थ यात्रा योजना के तहत तिरुपति के लिए विशेष रेलगाड़ी गुरुवार को रात्रि दस बजे बीकानेर रेलवे स्टेशन से रवाना हुई। डाॅ. सत्यप्रकाश आचार्य ने हरी झंडी दिखाकर इस विशेष रेलगाड़ी को रवाना किया।
इस अवसर पर डाॅ. आचार्य ने कहा कि मुख्यमंत्री श्रीमती वसुंधरा राजे के नेतृत्व में पिछले चार वर्षों में अनेक कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही हैं। तीर्थ यात्रा योजना इनमें से एक है। उन्होंने कहा कि इस योजना के कारण वृद्धजनों का तीर्थ स्थानों पर जाने का सपना साकार हुआ है। उन्होंने यात्रा के दौरान सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित रखने को कहा।
देवस्थान विभाग के सहायक आयुक्त ओपी पालीवाल ने बताया कि विशेष रेलगाड़ी 17 दिसम्बर को दोपहर 2 बजे तिरुपति पहुंचेगी तथा 18 दिसम्बर को रात्रि 11 बजे वहां से प्रस्थान कर 20 दिसम्बर को देर रात दो बजे बीकानेर आएगी। इस रेलगाड़ी में बीकानेर जिले के 12 वरिष्ठ यात्रियों सहित संभाग के कुल 68 यात्री तिरुपति के लिए गए हैं। अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी सुनील बोड़ा यात्रा प्रभारी होंगे। वहीं चार अनुरक्षकों सहित चिकित्सकों एवं पुलिस का दल भी साथ गया है।
इस दौरान देवस्थान विभाग के प्रबंधक राजेश दाधीच, गोपाल आचार्य, अरुण जैन, अशोक प्रजापत, मनीष आचार्य आदि मौजूद रहे। इससे पहले ढोल-नगाड़ों की थाप के बीच वरिष्ठजनों को मालाएं पहनाकर स्वागत किया गया गया। डाॅ. आचार्य ने रेलवे के स्टाफ का माल्यार्पण कर स्वागत किया।

error: Content is protected !!