बेरोजगारी से जूझ रहे युवाओं के लिए खुशखबरी है। सरकार के अलग-अलग विभागों में एक बार फिर भर्ती का पिटारा खुल गया है। कर्मचारी चयन आयोग के ग्रेजुएट लेवल और एसबीआई में अफसरों की भर्ती के लिए आवेदन मांगे गए हैं।
लोक सेवा आयोग की पीसीएस, लोअर सबऑर्डिनेट आदि भर्तियों के लिए इसी महीने विज्ञापन निकलने की उम्मीद है। लोअर सबऑर्डिनेट में लैप्स हुए तीन सत्रों के पद भी शामिल होंगे। इस लिहाज से भी प्रतियोगियों के लिए इसमें बेहतर मौका होगा। एसबीआई में प्रोबेशनरी ऑफिसर के 1600 पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे गए हैं। इसके लिए शुक्रवार से फीस जमा करने की प्रक्रिया भी शुरू हो गई। इसकी अंतिम तारीख 28 फरवरी है और परीक्षा 28 अप्रैल को होगी।
कर्मचारी चयन आयोग की स्नातक स्तरीय भर्ती परीक्षा के अंतर्गत केंद्रीय विभागों में 15 तरह के हजारों पदों के लिए आवेदन मांगे गए हैं। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की ओर से पीसीएस-2013 के लिए भी इसी महीने आवेदन निकलने की उम्मीद है। आयोग ने पूर्व में जनवरी में ही इसका विज्ञापन निकालने की घोषणा की थी, लेकिन अब आईएएस के विज्ञापन का इंतजार किया जा रहा है। आईएएस के लिए इस सप्ताह विज्ञापन निकलने की उम्मीद है।
आयोग ने लोअर सबऑर्डिनेट-2013 की प्रांरभिक परीक्षा भी 28 जुलाई को कराने की घोषणा की है। ऐसे में इसी महीने या मार्च के पहले सप्ताह में इसका भी विज्ञापन निकलने की उम्मीद है। चूंकि इस भर्ती का 2010, 2011 और 2012 का सत्र लैप्स कर दिया गया है। इसलिए इन चार सत्रों को मिलाकर डेढ़ हजार से अधिक पदों के लिए आवेदन मांगे जाने की बात कही जा रही है।
बदलाव को भी तैयार रहें प्रतियोगी
प्रतियोगियों को बदलाव के लिए भी तैयार रहना होगा। आने वाले दिनों में होने वाली अधिकतर परीक्षाओं के प्रारूप में बदलाव किया गया है। आईएएस मुख्य परीक्षा में इसी सत्र से वैकल्पिक विषयों को हटाने की कवायद की जा रही है। लोअर सबऑर्डिनेट मुख्य परीक्षा के पैटर्न में भी बदलाव की घोषणा की जा चुकी है। इसके तहत मुख्य परीक्षा से वैकल्पिक विषय हटा दिए गए हैं। इनकी जगह मुख्य परीक्षा में भी सी-सैट लागू कर दिया गया है।
एसएससी के ग्रेजुएट लेवल भर्ती परीक्षा के टायर-टू में भी अब विस्तृत उत्तरीय सवाल पूछे जाएंगे। इसके अलावा हर पेपर में अलग-अलग न्यूनतम अंक भी प्राप्त करने होंगे। इतना ही नहीं साक्षात्कार में भी न्यूनतम अंक पाने जरूरी हैं। इस तरह से मेरिट में स्थान बनाना और कठिन हो गया है। एसबीआई की पीओ भर्ती परीक्षा में भी सवालों का पैटर्न लगातार बदल रहा है।