छतरपुर / आगामी 15 फरवरी को पीजी कालेज ग्राउंड, झाबुआ में भारतीय वायु सेना में ग्रुप एक्स (तकनीकी) पद में भर्ती हेतु रैली का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें छतरपुर जिले के युवा भी भाग ले सकते हैं। यह भर्ती 15, वायु सैनिक चयन केंद्र, वायु सेना, तीसरी मंजिल, 35, श्यामला हिल्स, भोपाल द्वारा की जा रही है। इसमें अभ्यर्थी को न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकांे सहित गणित, अंग्रेजी और भौतिकी विषयों के साथ इंटरमीडिएट या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण अथवा किसी सरकारी मान्यता प्राप्त पॉलिटेक्निक संस्थान से इंजीनियरिंग (मैकेनिकल, इलैक्ट्रिकल, इलैक्ट्रानिक्स, आटोमोबाइल, कम्प्यूटर विज्ञान या सूचना प्रौद्योगिकी) में तीन वर्षीय डिप्लोमा न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों सहित उत्तीर्ण किया होना चाहिये।चयन उपरांत प्रशिक्षण के दौरान 8 हजार 550 रूपये प्रतिमाह स्टायफंड प्रदान किया जायेगा। प्रशिक्षण के उपरांत कुल परिलब्धियां लगभग 20 हजार 542 रूपये प्रतिमाह होंगी। अन्य सुविधाओं में फ्री राशन, कपड़ा, आवास, चिकित्सा, छुट्टी, यात्रा रियायत, 25 लाख रुपये का समूह बीमा इत्यादि शामिल है। भर्ती के लिये गणित, भौतिकी, अंग्रेजी विषयों में 60 मिनट की लिखित परीक्षा देना होगी। तत्पश्चात् टेªड आवंटन टेस्ट, फिटनेस परीक्षा, जिसमें 8 मिनट में 1600 मीटर की दौड़ शामिल है, होगी। इसके बाद साक्षात्कार एवं चिकित्सा परीक्षा आयोजित की जायेगी। जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल जे पी शर्मा ने बताया कि भर्ती रैली के लिये आवेदन पत्र भरने की आवश्यकता नहीं हैं। भर्ती के समय 7 पासपोर्ट आकार की रंगीन फोटो, 02 सफेद रंग के 26ग12 सेमी आकार के लिफाफे, दसवीं कक्षा की सनद या प्रमाण पत्र, बारहवीं या डिप्लोमा की सनद या प्रमाण पत्र एवं अंक पत्र, एनसीसी प्रमाण पत्र (यदि हों), मूलनिवासी, सभी दस्तावेजों की तीन सत्यापित फोटो कापी लाना होगी। भर्ती हेतु इच्छुक व पात्रता रखने वाले युवक अधिक जानकरी के लिये वायु सैनिक चयन केंद्र, भोपाल के दूरभाष क्रमांक 0755-2660634, मोबाइल नंबर 9479959970 या जिला सैनिक कल्याण कार्यालय छतरपुर के दूरभाष क्रमांक 07682-245460 पर सम्पर्क कर सकते हैं।
समाधान ऑनलाइन कार्यक्रम अब मंगलवार को
छतरपुर/माह फरवरी 2013 से समाधान ऑनलाइन कार्यक्रम माह के प्रथम बुधवार के स्थान पर प्रथम मंगलवार को सायं 4 बजे से आयोजित किया जायेगा। प्रथम मंगलवार के दिन अवकाश की स्थिति में अगले कार्य दिवस में इसका आयोजन होगा।
शहरी स्वास्थ्य कार्यक्रम का शुभारंभ
छतरपुर/विगत 1 फरवरी को षहरी स्वास्थ्य कार्यक्रम का शुभारंभ वार्ड क्रमांक 1 में वार्ड पार्षद द्वारा किया गया। जिसमें 160 रोगियों ने अपना इलाज कराया, साथ ही 23 लोगों ने अपने खून एवं पेषाब की जांच कराई। यौन संबंधी बीमारियों की 20 लोगों द्वारा जांच कराई गई एवं उनको परामर्ष दिया गया। इसी प्रकार 2 फरवरी को वार्ड क्रमांक 2 में स्वास्थ्य कैम्प लगाये गये, जिसमें 350 लोगों को इसका लाभ मिला। साथ ही 75 लोगों के खून एवं पेषाब की जांच का परीक्षण किया गया। कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉ. विनय पटैरिया ने बताया कि इसी तरह शहर के प्रत्येक वार्ड में स्वास्थ्य कैम्प का आयोजन किया जायेगा, जिसमें ज्यादा से ज्यादा लोग लाभान्वित होंगे।
25 प्रतिशत् स्थानों में प्रवेश हेतु चयन 15 को
छतरपुर/स्कूल शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार सत्र 2013-14 में गैर अनुदान प्राप्त अशासकीय विद्यालयों में वंचित समूह एवं गरीबी रेखा के नीचे जीवनयापन करने वाले परिवार के बच्चों को 25 प्रतिशत् स्थानों पर प्रवेश दिया जाना है। प्रवेश विद्यालय में न्यूनतम कक्षा में निर्धारित स्थानों में से 25 प्रतिशत् स्थानों पर दिया जायेगा। इसके लिये विद्यालयों में आवेदन करने की अंतिम तिथि 8 फरवरी निर्धारित की गई है, जबकि 15 फरवरी को लाटरी द्वारा चयन किया जायेगा।
न्यायमूर्ति ने जिला कोर्ट का किया अचानक निरीक्षण
छतरपुर। उच्च न्यायालय जबलपुर के न्यायमूर्ति अखिल कुमार श्रीवास्तव बिना पूर्व सूचना के आज अचानक छतरपुर आये और अपना वाहन जिला न्यायालय से काफी दूर रखकर पैदल कोर्ट मेें दाखिल हुए। यहां उन्होंने प्रात: 10:45 से करीब 2 बजे तक जिला न्यायालय का व्यापक निरीक्षण किया। तत्पश्चात न्यायमूर्ति जिला अधिवक्ता संघ के स्वागत समारोह में शामिल हुए। जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष मनोज व्यास ने बताया कि न्यायमूर्ति श्री श्रीवास्तव के स्वागत के दौरान संघ की ओर से कई समस्याएं रखी गई। उन्होंने समस्याओं को गंभीरता से सुना और आश्वस्त किया कि उनके संज्ञान में लाई गई समस्याओं को शीघ्र हल करने का प्रयास किया जाएगा। गौरतलब है कि जिला न्यायालय में किसी भी न्यायमूर्ति का बिना पूर्व सूचना के अचानक आगमन और व्यापक निरीक्षण किए जाने का यह पहला अवसर था। न्यायमूर्ति के अचानक जिला न्यायालय में पहुंचने से न्यायाधीशों सहित अधिवक्ताओं को भी बेहद आश्चर्य हुआ। जिला अधिवक्ता संघ द्वारा न्यायमूर्ति श्री श्रीवास्तव का करीब पौने 2 घण्टे तक चले स्वागत समारोह में अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष श्री व्यास सहित सचिव ऋषि बिलथरे, सहसचिव राममिलन शुक्ला, संघ के अन्य पदाधिकारियों और अधिवक्ताओं ने उनका पुष्पमालाओं से स्वागत किया।
नोडल अधिकारी नियुक्त
छतरपुर/कलेक्टर श्री राजेश बहुगुणा ने विगत गुरूवार को नगर पालिका परिषद्, छतरपुर द्वारा समग्र सामाजिक सुरक्षा मिशन के अंतर्गत हितग्राहियों की जानकारी का एकत्रीकरण एवं कम्प्यूटरीकरण के कार्य में ऑनलाईन डाटा इंट्री की स्थिति का अवलोकन किया, जिसमें उन्होंने कार्य की प्रगति असंतोषजनक पाये जाने पर तत्काल प्रभाव से उक्त कार्य के सफल क्रियान्वयन हेतु डिप्टी कलेक्टर श्रीमती सपना खेमरिया को आगामी आदेश तक के लिये नगर पालिका परिषद्, छतरपुर का नोडल अधिकारी नियुक्त किया है।
जगन्नाथपुरी तीर्थ दर्शन पर जायेंगे बुजुर्ग तीर्थ यात्री
छतरपुर/मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन योजना के तहत 3 फरवरी से 2 मार्च 2013 तक तीर्थ यात्रा का आयोजन किया गया है। छतरपुर जिले के लिए शासन ने जगन्नाथपुरी की यात्रा 20 से 25 फरवरी तक निर्धारित की है। जिले के 60 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्तियों को इस तीर्थ यात्रा में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया गया है। इस तीर्थदर्शन योजना का लाभ एक व्यक्ति को जीवनकाल में केवल एक बार ही दिया जाएगा। तीर्थ यात्रा में जाने की पात्रता पूर्व यात्रा के अनुसार ही रहेगी। छतरपुर जिले में प्रथम चरण के दौरान जगन्नाथपुरी की तीर्थ यात्रा विगत 27 अक्टूबर 2012 को पूर्ण हो चुकी है। उक्त यात्रा में जिन व्यक्तियों का चयन यात्रा के लिये नहीं हो पाया था, उनके द्वारा पूर्व में दिये गये आवेदन-पत्र यथावत् रहेंगे। बुजुर्ग तीर्थ यात्री को यात्रा हेतु केवल सहमति पत्र देना होगा। यात्रा के लिये लाटरी के माध्यम से यात्रियों का चयन किया जायेगा, जिसके तहत पूर्व में जमा आवेदन के साथ ही नवीन आवेदन को शामिल कर लाटरी निकाली जायेगी। डिप्टी कलेक्टर श्री चिरोंजी लाल चनाप ने जिले के समस्त तहसीलदारों को जगन्नाथपुरी की तीर्थ यात्रा हेतु निर्धारित प्रारूप में आवेदन पत्र एवं सहमति पत्र प्राप्त कर कलेक्टर कार्यालय भिजवाने के निर्देश दिये हैं।
– संतोष गैंगेले