भारतीय जनता पार्टी में पीएम पद की उम्मीदवारी में सबसे आगे चल रहे गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी भी दो दिन के लिए इलाहाबाद में चल रहे महाकुंभ का हिस्सा बनेंगे। हालांकि अभी उनका वहां जाने का दिन निश्चित नहीं है लेकिन माना जा रहा है कि वह सात फरवरी को ही महाकुंभ पहुंचेंगे। मोदी का वहां जाना इस लिहाज से भी खास है क्योंकि सात फरवरी को वहां पर संत समाज की बैठक है जिसमें मोदी का नाम पीएम पद के लिए आगे बढ़ाने की मांग की जाएगी। इससे बाद आरएसएस पार्टी पर उनके नाम को लेकर दबाव बनाएगी।
संतों से चर्चा करने के लिए बीजेपी अध्यक्ष राजनाथ सिंह भी 6 फरवरी को इलाहाबाद पहुंच रहे हैं। वहीं योगगुरु रामदेव भी नरेंद्र मोदी के समर्थन में दिखाई दे रहे हैं। शनिवार को महाकुंभ में पहुंचे रामदेव ने मोदी को पीएम पद का सबसे बेहतर दावेदार बताया। सियासी गलियारों में यह भी अटकलें लगाई जा रही हैं कि पीएम उम्मीदवार घोषित करने से पहले मोदी को संसदीय बोर्ड का सदस्य बनाया जा सकता है।