भारत में फेसबुक यूजर्स की संख्या पांच करोड़ पहुंची

हैदराबाद। देश में सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक का इस्तेमाल करने वालों की संख्या पांच करोड़ पहुंच गई है। जबकि 2010 में यह आंकड़ा 80 लाख था। खास बात यह है कि ज्यादातर यूजर्स मोबाइल फोन पर ही फेसबुक का इस्तेमाल करते हैं। फेसबुक की ओर से जारी एक रिपोर्ट में यह बात कही गई है।

भारत में फेसबुक के ऑनलाइन ऑपरेशन डायरेक्टर किर्थिगा रेड्डी ने बताया कि देश में लोग मोबाइल पर फेसबुक का इस्तेमाल करना ज्यादा पसंद करते हैं। इसके विपरीत अमेरिका में लोग डेक्सटॉप पर इस सोशल साइट का प्रयोग करना पसंद करते हैं और उसके बाद मोबाइल का रुख करते हैं। उनके मुताबिक भारत में मोबाइल पर बढ़ते फेसबुक के चलन को देखते कंपनी इसमें बदलाव करने की सोच रही है ताकि साइट का इस्तेमाल किसी भी मोबाइल फोन से किया जा सके। रेड्डी के मुताबिक फेसबुक ने समय के साथ खुद में काफी बदलाव किए हैं। जिसके चलते मोबाइल पर इसका इस्तेमाल बेहद आसान हो गया है। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि कंपनी नियमों के तहत 13 वर्ष से कम उम्र के बच्चों का फेसबुक इस्तेमाल करना वर्जित है। हालांकि हमारे पास इससे जुड़ी कुछ शिकायतें जरूर आई हैं। हम कोशिश करेंगे कि जल्द से जल्द इसका निपटारा किया जा सके। वर्तमान में फेसबुक 70 से अधिक भाषाओं में उपलब्ध है।

error: Content is protected !!