हुर्रियत ने घोषित किया चार दिन का शोक, गिलानी-मीरवाइज नजरबंद

gilanifarok 2013-2-9संसद पर हमले के दोषी अफजल गुरु को फांसी दिए जाने के बाद हुर्रियत कांफ्रेंस के नेता सैयद अली शाह गिलानी और मीरवाइज उमर फारुख को दिल्ली में उनके आवास पर नजरबंद कर लिया गया है। गिलानी जहां अपने इलाज के लिए आज दिल्ली में मौजूद थे वहीं मीरवाइज मिस्र में होने वाली इस्लामिक कांफ्रेंस में शामिल होने के लिए वीजा पाने को यहां मौजूद थे। पुलिस के मुताबिक दोनों नेताओं के परिवार के किसी सदस्य को घर से निकलने की इजाजत नहीं दी गई है।

इस बीच जम्मू-कश्मीर में हुए विरोध-प्रदर्शन में दो लोग घायल हो गए। प्रशासन ने शनिवार सुबह श्रीनगर समेत वादी के विभिन्न इलाकों में अनिश्चितकाल के लिए क‌र्फ्यू लगा दिया था। सोपोर में विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं। हुर्रियत ने चार दिन का शोक व्यक्त किया है। सैयद अली शाह गिलानी को दिल्ली हवाई अड्डे पर गिरफ्तार कर लिया गया है। देश में शांति बरकरार रखने के लिए जम्मू-कश्मीर राजमार्ग बंद कर दिया गया है। देश की राजधानी में भी हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है।

जम्मू के कई संवेदनशील इलाके जैसे किश्तवार, बारामूला, पूंज इन सब जगहों पर सुबह पांच बजे नमाज के बाद ही अलर्ट की घोषणा कर दी गई थी। बड़ी तादाद में सुरक्षा बल को इन इलाकों में तैनात किया गया है।

गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर अफजल गुरु की जन्मभूमि है। ऐसे में अफजल गुरु की फांसी की खबर के बाद जम्मू-कश्मीर में तनाव का माहौल पैदा होने की संभावनाएं बढ़ जाती है। इसलिए जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने किसी के भी घर से बाहर निकलने पर पाबंदी लगा दी है। मोबाइल सेवा बंद कर दी गई है। इससे रेल सेवा भी काफी हद तक प्रभावित होगी। खुफिया एजेंसियों को अलर्ट कर दिया गया है।

बताया जाता है कि जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला फिलहाल दिल्ली में हैं। उन्होंने बताया कि उन्हें इस बारे में कोई जानकारी नहीं थी कि अफजल गुरु की दया याचिका तीन फरवरी को खारिज कर दी गई थी। इस बीच, कश्मीर में हुर्रियत कांफ्रेस ने तीन दिन का बंद बुलाया है।

अफजल को फांसी दिए जाने से प्रशासन को कश्मीर में हालात बिगड़ने की आशंका है। स्थिति को काबू में रखने के लिए ही यह क‌र्फ्यू लगाया गया है।

दिल्ली में हाई अलर्ट घोषित

जागरण संवाददाता,नई दिल्ली

संसद हमले के आरोपी अफजल गुरू को फांसी पर लटकाए जाने के बाद दिल्ली में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है। जामा मस्जिद और बाटला हाउस समेत तमाम संवेदनशील स्थानों पर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड तथा सीमाओं पर चौकसी के विशेष प्रबंध किए गए हैं। दिल्ली पुलिस के तमाम आला अधिकारी इलाकों में गश्त कर रहे हैं।

पुलिस सूत्रों के अनुसार गृह मंत्रालय ने शुक्रवार शाम को ही दिल्ली पुलिस को अलर्ट कर दिया था। रात से ही सड़कों पर चौकसी बढ़ा दी गई थी। राजधानी में आने जाने वाले सभी मागरें पर पिकेट लगाकर वाहनों की जांच शुरू कर दी गई थी। देर रात तक पुलिस के तमाम आला अधिकारी सड़कों पर मुस्तैद थे। उधर, शनिवार सुबह अफजल गुरू को फांसी पर लटकाए जाने के बाद एक बार फिर दिल्ली पुलिस के अधिकारी सड़कों पर उतर आए। जगह जगह पुलिस के जवान संदिग्ध लोगों की जांच में जुटे थे। रेलवे स्टेशन तथा बस स्टैंडों पर खोजी कुत्तों और बम निरोधक दस्ते की मदद से सघन तलाशी अभियान चलाया जा रहा था। सीमाओं पर भी आने जाने वाले सभी वाहनों पर कड़ी नजर रखी जा रही थी।

दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी के अनुसार स्पेशल सेल, क्राइम ब्रांच समेत स्पेशल ब्रांच को भी अलर्ट कर दिया गया है। खुफिया विभाग ने भी शहर भर में डेरा डाल दिया है। बताया जा रहा है कि जामा मस्जिद, जामिया नगर, बटला हाउस, सीलमपुर, बाबरपुर आदि मुस्लिम बहुल इलाकों में खासी चौकसी बरती जा रही है। पुलिस अधिकारी इलाके के मुस्लिम नेताओं के भी संपर्क में है। जिससे किसी अप्रिय घटना को टाला जा सके।

error: Content is protected !!