‘प्रणब मुखर्जी ने चटकाए दो विकेट’

pranab mukharji 2013-2-9भले ही लोकतंत्र के मंदिर पर हमला करने वाले सबसे बड़े दोषी अफजल गुरु को सरकार ने फांसी दे दी है लेकिन सरकार को यह फैसला लेने में काफी वक्त लगा। इस पर गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, देर आए दुरुस्त आए। वहीं, अफजल की फांसी पर ट्विटर पर लोग सरकार का शुक्रिया अदा कर रहे हैं।

वहीं, एक बात गौर करने वाली है कि सरकार ने मुंबई हमले के सबसे बड़े आतंकी अजमल आमिर कसाब को शीतकालीन सत्र से पहले फांसी दी गई थी और संसद हमले के दोषी अफजल गुरु को बजट सत्र से पहले दी गई है। लोकसभा चुनाव नजदीक आ रहे हैं, ऐसे में सरकार की ओर से उठाया गया इतना बड़ा कदम चुनाव की सरगर्मी को तेज कर सकता है।

-जनता पार्टी के अध्यक्ष सुब्रमण्यम स्वामी ने एमएनएस को बताया था कि अगर सरकार 15 फरवरी से पहले अफजल को फांसी नहीं देती है तो स्वामी सुप्रीम कोर्ट जाएंगे।

-गृहमंत्री सुशील कुमार शिंदे ने अफजल गुरु की मौत की पुष्टि कर दी है। उन्होंने बताया कि चार फरवरी को ही उन्होंने अफजल की फांसी को मंजूरी दे दी थी। शनिवार सुबह 8 बजे उसे मृत घोषित कर दिया गया।

-किरण बेदी ने सरकार के इस फैसले का स्वागत किया है। उन्होंने कहा कि जो भी हुआ है अच्छा हुआ है। देर से ही सही लेकिन बिल्कुल उचित फैसला लिया गया है। कानून ने अपना रंग दिखाया।

-बीजेपी ने इस फैसले को देर से लिया गया राष्ट्रीय हित का फैसला बताया है। बीजेपी के रविशंकर प्रसाद ने कहा कि देश को आतंकवाद के खिलाफ जीरो टोलरेंस रवैया अपनाना चाहिए।

-केंद्रीय सूचना प्रसार मंत्री मनीष तिवारी ने कहा कि राष्ट्रीय सुरक्षा के मद्देनजर सरकार ने एक सही कदम उठाया है। कानून और प्रशासन को ध्यान में रखते हुए अफजल को फांसी हुई है। उन्होंने कहा कि फांसी का फैसला बिल्कुल न्यायिक था।

-शिवसेना के नेता संजय राउत ने राष्ट्रपति को बधाई दी है।

– मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्लाह ने कश्मीर के लोगों से शांति बरकरार रखने की अपील की है।

-काफी संयम के साथ दिग्विजय सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार का फैसला बिल्कुल सही था, कानून और प्रशासन के मद्देनजर ही सरकार ने यह कदम उठाया है।

-बिग ने सरकार के फैसले की सराहना करते हुए लिखा कि सरकार ने कानून के दायरे में रहकर ही यह कदम उठाया है। उन्होंने लिखा कि कानून सबके लिए एक समान है। कानून के दायरे में जो भी आते हैं सबके लिए सजा भी एक समान ही होगी।

-रोचक ट्वीट्स:

-डियर प्रेसीडेंट प्रणब मुखर्जी। आपने अफजल को तो उसके अंजाम तक पहुंचा दिया। अब आप आइआरसीटीसी के हैंगिंग मैटर को भी सुलझा डालिए।

-स्टीरियो टाइपराइटर

-प्रणब जी आप तो राष्ट्रपति बनने के लिए ही पैदा हुए थे। अभी तक आप महंगाई, गार और बाकी चीजों की फालतू में ही चिंता कर रहे थे।

-आदित्य कालरा

-लगता है सलमान खान से ज्यादा अब प्रणब मुखर्जी रिवाइटल खा रहे हैं। उनका यह फैसला देखकर तो ऐसा ही लग रहा है।

-एंग्री बॉम्बे गर्ल

-फास्ट बॉलर प्रणब मुखर्जी ने फ‌र्स्ट ओवर में ही चटकाए दो विकेट।

-रिट्विटर

error: Content is protected !!