कुंभ हादसा: आजम ने दिया इस्तीफा, यूपी सरकार ने झाड़ा पल्ला

azam 2013-2-11रामपुर। इलाहाबाद में कुंभ के दौरान रविवार शाम हुए जानलेवा हादसे से यूपी सरकार ने अपना पल्ला झाड़ते हुए कहा कि यूपी सरकार की ओर से तैयारियों में कहीं कोई चूक नहीं हुई थी। यूपी के पंचायत राज मंत्री बलराम सिंह यादव ने अपनी सफाई में कहा कि यूपी सरकार पीड़ितों को हर संभव मदद देने को तैयार है। उन्होंने इस हादसे के लिए अनुमान से अधिक भीड़ का जमा होने को बताया है। उन्होंने दोषियों को जल्द सजा देने का आश्वासन भी दिया है।

इस बीच, सूबे के नगर विकास मंत्री आजम खां ने एकाएक कुंभ कमेटी के अध्यक्ष पद से इस्तीफे का ऐलान कर दिया है। रामपुर में अचानक बुलाई गई प्रेस कांफ्रेंस में उन्होंने इसका ऐलान किया।

उन्होंने कहा कि कुंभ यात्रियों के साथ हुए घटनाक्रम से आहत होकर वह अपने त्यागपत्र का ऐलान कर रहे हैं। इस दौरान उन्होंने कुछ समय पूर्व दिए अपने बयान की याद दिलाते हुए कहा कि मैने पहले भी कहा था कि अगर व्यवस्थाएं कमजोर रहीं तो मैं कुंभ कमेटी से त्यागपत्र दे दूंगा।

हालांकि उन्होंने कुंभ के दौरान इलाहाबाद रेलवे स्टेशन पर हुए हादसे को रेलवे की गलती बताया है। अपनी बात को और खुलासा करते हुए आजम ने कहा-बड़ा हादसा रेलवे की गलतियों व लापरवाही से हुआ है। मेरी या राज्य सरकार की जिम्मेदारी कुंभ मेला परिसर की व्यवस्थाओं की थी जबकि बड़े हादसे का केंद्र रेलवे स्टेशन रहा है। लेकिन हादसे से आहत होकर मैं त्यागपत्र दे रहा हूं।

error: Content is protected !!