फिल्म निर्माता को धमकी पर संजू बाबा कोर्ट में तलब

sanjay dutt 2013-2-13फिल्म निर्माता शकील नूरानी की शिकायत पर स्थानीय कोर्ट ने अभिनेता संजय दत्त को 1 मार्च को हाजिर होने का आदेश दिया है। नूरानी का आरोप है कि संजय दत्त के कहने पर उसे अंडरव‌र्ल्ड की ओर से धमकी भरे फोन किए जा रहे हैं। हालांकि, संजय के वकील रिजवान मर्चेट आरोपों को गलत बताया है। उनका कहना है कि संजय को फंसाया जा रहा है और वह अदालत में अपना पक्ष रखेंगे।

संजय और नूरानी के बीच विवाद 11 साल पुराना है। वर्ष 2002 में संजय ने नूरानी की फिल्म ‘जान की बाजी’ बीच में ही छोड़ दी थी। साथ ही संजय ने नूरानी की ओर से फिल्म के लिए दिए गए 50 लाख रुपये भी लौटाने इन्कार कर दिया था। इसके खिलाफ नूरानी इंडियन मोशन पिक्चर प्रोड्यूसर एसोसिएशन [आइएमपीपीए] में अपील की।

आइएमपीपीए ने नूरानी के पक्ष में फैसला सुनाते हुए संजय को दो करोड़ रुपये भुगतान करने का निर्देश दिया। संजय द्वारा भुगतान नहीं किए जाने पर नूरानी ने बांबे हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया और वर्ष 2010 में कोर्ट ने संजय की दो संपत्तियों को कुर्क करने का आदेश दे दिया। नूरानी का दावा है कि कोर्ट द्वारा कुर्की के आदेश के बाद से ही उसे कराची और दुबई से धमकी भरी फोन आर रहे हैं।

error: Content is protected !!