सितार मर्मज्ञ पंडित रविशंकर की पुत्री अनुष्का शंकर महिला अपराधों के खिलाफ ऑन लाइन जागरूकता अभियान शुरू करने जा रही हैं। उनका कहना है कि वह महिलाओं के साथ होने वाले अपराधों से पूरी तरह वाकिफ हैं। बचपन में उन्होंने भी वर्षो तमाम तरह के शारीरिक और मानसिक उत्पीड़न को झेला है। उस व्यक्ति के हाथों जिस पर मेरे अभिभावकों ने आंख मूंद कर भरोसा किया था।
लंदन में रह रहीं भारतीय संगीतज्ञ अनुष्का शंकर ने मंगलवार को कहा, मैं भी बचपन में छेड़छाड़ व विभिन्न प्रकार के शारीरिक शोषण का शिकार हुई। मुझे नहीं पता था, इससे किस प्रकार निपटना है, मुझे नहीं पता कि इसे कैसे रोका जा सकता था। बतौर महिला मुझे लगता है कि मैं बहुधा भय के साये में रहती हूं, रात में अकेले बाहर निकलने में डरती हूं, घड़ी का समय पूछने वाले व्यक्ति को जवाब देने में डरती हूं। इसी प्रकार की तमाम अन्य बातें हैं, जिनसे मुझे डर लगता है।
31 वर्षीय अनुष्का ने कहा, अब मैं दिल्ली दुष्कर्म कांड और उसके जैसी यंातना झेलने वाली महिलाओं के लिए उठ खड़ी हुई हूं। उन बच्चियों के लिए भी जो मेरे जैसे उत्पीड़न को झेलने के बाद भी नहीं सोच पाती कि क्या करें।