संसद हमले के दोषी अफजल गुरु ने फांसी पर चढ़ने से पहले जो खत अपनी पत्नी के नाम लिखा था, वह उसकी पत्नी तबस्सुम के पास पहुंच गया है।
गौरतलब है कि तिहाड़ जेल के अधिकारियों ने दावा किया था कि गत शनिवार सुबह फांसी पर चढ़ने से पहले अफजल ने अपनी बीवी तबस्सुम के नाम एक पत्र लिखने की इच्छा जाहिर की थी। उसने यह पत्र उर्दू में लिखा था।
श्रीनगर स्थित चीफ पोस्ट मास्टर जनरल जॉन सैम्युल के मुताबिक यह पत्र 11 फरवरी सोमवार को पार्लियामेंट स्ट्रीट पोस्ट ऑफिस से बुक हुआ है और गत मंगलवार को उनके पास पहुंचा। हमने मंगलवार की देर शाम यह पत्र दोआबगाह- सोपोर में अफजल गुरु की पत्नी के पास पहुंचा दिया है।