दिल्ली में महिलाओं के खिलाफ अपराध लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं। चलती बस में छात्रा से गैंगरेप के बाद अलर्ट मोड में आई पुलिस को अपराधियों से कड़ी चुनौतियां मिल रही है। इसी कड़ी में पूर्वी दिल्ली जिले में घर में घुसकर एक युवती की हत्या कर दी गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, मधु विहार थानाक्षेत्र में चंदर नगर, मंडावली फाजलपुर में मंगलवार दोपहर एक घर में घुसकर 22 वर्षीय युवती की गला रेतकर बेरहमी से हत्या कर दी गई। उसकी पहचान पूनम के रूप में हुई। घटना के समय पूनम घर में अकेली थी। घर में दोस्ताना प्रवेश होने से माना जा रहा है कि जानकार ने ही वारदात को अंजाम दिया है। घटना के बाद मुन्नी देवी नाम की महिला ने जीने से तेजी से उतरकर दो युवकों को भागते हुए देखी। माना जा रहा है कि उन्होंने ही घटना को अंजाम दिया। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। ज्ञात रहे दो सप्ताह पहले पूर्वी विनोद नगर में घर में घुसकर विवाहित युवती की गला रेत कर हत्या कर दी गई थी।
पूनम पहले गली नंबर दो, रेलवे कॉलोनी में माता-पिता के साथ रहती थी। कुछ वर्ष पूर्व उसके पिता घर छोड़कर कहीं चले गए तो उसकी मां उसके सगे चाचा शांति स्वरूप के साथ रहने लगी। वहीं, पूनम के पिता के दोस्त उमा शंकर उर्फ मुन्ना लाल व उनकी पत्नी मुन्नी देवी पूनम को अपने घर ले गई। मुन्नी ने पूनम की मां से कहा था कि वह पूनम को पालेगी और उसकी शादी भी करवा देगी। उमा शंकर रेलवे कॉलोनी से कुछ दूरी पर गली नंबर 5, चंदर नगर, मंडावली फाजलपुर में रहता है।
बताया जाता है कि पूनम कभी मां के पास रहती थी तो कभी मुन्नी देवी के पास। मंगलवार को मुन्नी देवी व उमा शंकर घर से बाहर गए थे और पूनम द्वितीय मंजिल पर अकेली थी। उमा शंकर का छोटा बेटा नीचे खेल रहा था। दोपहर करीब साढ़े चार बजे किसी ने पूनम की बुरी तरह पिटाई की और फिर तेज धारदार हथियार से गला रेत कर हत्या कर दी। इस दौरान पहुंची मुन्नी ने दो युवकों को सीढ़ी से नीचे उतर कर भागते देखा। कमरे में जाने पर उसे हत्या का पता चला। घटना के बाद पूनम की मां व चाचा उमा शंकर घर पहुंचे और उन लोगों पर बेटी की हत्या कराने के आरोप लगाने लगे।
उमा शंकर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष रहे दिवंगत राम बाबू शर्मा की कार चलाता था। फिलहाल वह दिल्ली सरकार के किसी अधिकारी की कार चलाता है।