खंडवा में कृषि विज्ञान मेले का आयोजन

chखंडवा । जिले में आत्मा योजना अन्तर्गत कृषकों को उन्नत कृषि तकनीकी का अध्ययन एवं कम लागत में अधिक उत्पादन प्राप्त करने के उदेद्श्य से दिनांक 13 से 15 फरवरी, 2013 तक तीन दिवसीय जिला स्तरीय कृषि विज्ञान मेले का आयोजन पुरानी कृषि उपज मंडी प्रागंण खंडवा में किया जा रहा है। मेले में राष्ट्रीय स्तर के संस्थानों के वैज्ञानिक कृषि, उद्यानिकी, पशुपालन एवं अन्य विषय पर तकनीकी जानकारी दंेगे। यह मेला किसानों के लिए उन्नत कृषि तकनीकों के प्रदर्शन की दृष्टि से अत्यन्त महत्वपूर्ण है। मेले में कृषि संगोष्ठी के अन्तर्गत किसानों ओर वैज्ञानिकों की प्रत्यक्ष चर्चा तथा खेती में लाभप्रदता बढ़ाने वाले विषयों पर जानकारी प्रदान की जावेगी। मेले का उद्घाटन 13 फरवरी को प्रातः 11 बजे होगा। जिसमें माननीय जनप्रतिनिधिगण, जिला अधिकारी एवं कृषि वैज्ञानिक उपस्थित रहेंगे। मेले का प्रमुख उद्देश्य जिले के कृषकों के उत्थान हेतु एक ही स्थान पर कृषि एवं संवर्गीय विभागों की नवीन तकनीकें, कृषि आदानों की समग्र जानकारी तथा विभागीय कल्याणकारी लाभप्रद योजनाओं की जानकारी सुलभता से उपलब्ध कराना है। तीन दिवसीय इस मेले में किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग के साथ उद्यानिकी विभाग, पशु चिकित्सा विभाग, मत्स्य पालन विभाग, कृषि यंात्रिकी, कृषि विज्ञान केन्द्र, दुग्ध विकास निगम आदि की भागीदारी होगी। मेले में उर्वरक, बीज, कीटनाशक तथा आधुनिक कृषि यंत्रों का उत्पादन करने वाली कंपनियाँ भी अपने स्टॉल्स लगायेंगी। मेले के दौरान वरिष्ठ कृषि वैज्ञानिकों एवं कृषि विशेषज्ञ कृषि संबंधित विषयों पर व्याख्यान देंगे और निःशुल्क मिट्टी परीक्षण भी किया जायेगा। जिसके आधार पर कृषकों को ली जाने वाली फसलें और उर्वरकों की मात्रा बताई जायेगी। सभी किसान भाईयांे से अनुरोध है कि मेले में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर आधुनिक कृषि तकनीकी की जानकारी प्राप्त कर लाभ उठायें।

युवा अभियान अंतर्गत ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता 14 फरवरी से
खंडवा । गतवर्ष की भॅाती इस वित्तिय वर्ष में भी गॅावों में निवासरत विशेषकर युवाओं की उर्जा का सदुपयोग करने, साहसिक गतिविधियों को बढावा देने एवं ग्रामीण लोगों में मैत्री, सौहार्द्र, अस्तित्व, स्वच्छता, जागरूकता एवं उमंग पैदा करने के उद्देश्य से ‘‘युवा अभियान‘‘ के अन्तर्गत खेल एवं युवा कल्याण विभाग एवं पुलिस विभाग के संयुक्त तत्वाधान मंे जिला स्तरीय कबड्डी, रस्साकसी, व्हालीवाल, टेनिस बाल क्रिकेट एवं मिनी मैराथन दौड प्रतियोगिता 14 फरवरी 2013 को पुलिस लाईन मैदान पर आयोजित की जा रही है। प्रतियोगिता के अन्तर्गत मिनी मैराथन दौड 10 किलेामीटर प्रातः 7ः30 बजे पुलिस लाईन मैदान से प्रारम्भ होकर पावर ग्रिड तक एवं वापस पुलिस लाईन पर समाप्त होगी। इसके अतिरिक्त टेनिस बॉल क्रिकेट, प्रातः 8ः00 बजे से प्रारम्भ की जावेगी तथा व्हालीबाल, कबडडी एवं रस्साकस्सी प्रतियोगिता प्रातः 9ः00 बजे से प्रारम्भ की जावेगी। प्रतियोगिता में 07 विकास खण्ड से लगभग 385 खिलाडी भाग लेंगे। प्रतियोगिता का समापन एवं पुरूस्कार वितरण सायं 4ः00 बजे रखा गया है। जिसमेें विधायक देवेन्द्र वर्मा, जनपद अध्यक्ष राजपाल सिंह चौहान द्वारा खिलाडियों को पुरूस्कृत किया जावेगा।
नसबंदी शिविर में प्रेरक होंगे पुरस्कृत
खंडवा । राष्ट्रीय परिवार कल्याण कार्यक्रम अंतर्गत महिला एवं पुरूष नसबंदी कराने वाले पुरूष हितग्राही को 1100 रूपये व प्रेरक को 200 रूपये तथा महिला नसबंदी हितग्राही को 600 रूपये व प्रेरक को 150 रूपये नगद दिये जाते हैं। इसके अतिरिक्त 1 फरवरी 2013 से 31 मार्च 2013 तक प्रत्येक हितग्राही महिला एवं पुरूष नसबंदी कराने वाले हितग्राही को एक थाली दी जावेगी। एक केम्प में 10 या 10 से अधिक केस लाने वाले प्रत्येक प्रेरक को 2000 रूपये का नगद इनाम दिया जवेगा तथा 1 फरवरी 2013 से 31 मार्च 2013 तक जिले में सर्वाधिक केस कराये जाने वाले प्रेरक को प्रथम पुरूष पुरस्कार 20 हजार रूपये, द्वितीय पुरस्कार 15 हजार रूपये एवं तृतीय पुरस्कार 10 हजार रूपये से पुरस्कृत किया जावेगा।
जनसुनवाई में आये 64 आवेदन
खंडवा । आज जनसुनवाई के दौरान 64 आवेदकों की समस्याओं सुनकर आवेदन प्राप्त किये गये। जनसुनवाई में अपर कलेक्टर आर.आर.भोंसले, संयुक्त कलेक्टर सी.एल.सोलंकी, नगर निगम आयुक्त एस.आर.सोलंकी, एस.डी.एम. एच.सी.चौधरी एवं अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे। जनसुनवाई में ग्राम सातरी से आये कृषक रूपसिंग पिता रामभाऊ ने अपने आवेदन में बताया कि मेरे खेत से 4 हजार फीट वायर चोरी करते हुये चोर को देख लिया गया था। आवेदक द्वारा आरोपी के विरूद्ध उचित कार्यवाही करने की माँग की है। ग्राम पुरनी से आये ईश्वर पिता किशोर सिंग ने आवेदन द्वारा इंदिरा सागर रियोजना के अंतर्गत डूब में आये खेत एवं मकान की जाँचकर मुआवजा दिलाने की माँग की। ग्राम पंचायत बलवाड़ा से आये ग्रामवासियों ने प्राथमिक शाला में बच्चों को पीने के पानी की व्यवस्था हेतु बोरींग करवाने की माँग की। ग्राम छैगाँवमाखन से आई श्रीमती सेवंतीबाई पति स्वर्गीय बदनसिंह ने बताया कि मेरे द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र छैगाँवमाखन में 25 वर्षों तक सेवाएँ दी गई हैं। किंतु लकवा लगने के कारण मैं अब सेवाएँ देने में असमर्थ हूँ। आवेदिका द्वारा अपने स्थान पर पुत्री को पद देने की माँग की है।

– संतोष गैंगेंले

1 thought on “खंडवा में कृषि विज्ञान मेले का आयोजन”

Comments are closed.

error: Content is protected !!