महिला पत्रकार से अशिष्ट भाषा के प्रयोग पर व्यालार रवि ने माफी मांगी

maffiनई दिल्ली । प्रवासी मामलों के मंत्री व्यालार रवि ने गुरुवार को दावा किया कि केरल में एक महिला पत्रकार से बातचीत के दौरान जो अभद्र टिप्पणी उन्होंने की थी, वह मज़ाक था, और उसके लिए उन्होंने महिला पत्रकार से माफी मांग ली थी, जिसके बाद महिला पत्रकार ने भी मुस्कुराकर जवाब दिया था।

दरअसल, सोमवार को व्यालार रवि केरल में थे, जब एक महिला पत्रकार ने उनसे राज्यसभा के उपसभापति पीजे कुरियन पर सूर्यनेल्ली गैंगरेप केस में लग रहे आरोपों के बारे में टिप्पणी करने का आग्रह किया। इस पर व्यालार रवि ने जवाब दिया, “क्या आपकी (पीजे) कुरियन से कोई जाती दुश्मनी है…? मुझे यकीन है, ज़रूर होगी… क्या आपके और उनके (कुरियन के) बीच पहले कभी कुछ हुआ है…?” व्यालार रवि की यह टिप्पणी कैमरे में कैद हो गई। इसके बाद जब मंगलवार को इस विवाद पर केरल विधानसभा में चर्चा हुई, तो व्यालार रवि ने महिला पत्रकार से क्षमा मांगी।

लेकिन गुरुवार को केंद्रीय मंत्री ने कहा, “मैंने उनसे माफी मांगी, और वह भी मुस्कुराकर रह गईं… मैंने माफी मांग ली, और क्या कर सकता हूं…?”

लेकिन दूसरी ओर, महिला पत्रकार के परिचितों का कहना है कि उन्होंने इस बात को उस तरह हंसी में नहीं उड़ाया, जैसा मंत्री ने दावा किया है। अब केरल में महिला कार्यकर्ताओं तथा विपक्षी दलों ने इस टिप्पणी का विरोध किया है। ‘सखी’ नामक एक एनजीओ की सदस्य पार्वतीदेवी ने मांग की है कि इसे (टिप्पणी को) यौन उत्पीड़न माना जाए, क्योंकि जिस समय उसे इस अभद्र टिप्पणी का सामना करना पड़ा, उस समय वह अपने कर्तव्य का पालन कर रही थी।

वहीं, बीजेपी नेता स्मृति ईरानी ने भी व्यालार के इस आचरण पर टिप्पणी करते हुए कहा कि महिला पत्रकार के साथ रवि ने जो हाव-भाव अपनाया, वह स्तब्ध करने वाला है। ईरानी ने कहा, हम एक महिला पत्रकार के प्रति व्यालार के आचरण की भर्त्सना करते हैं। यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि उन्होंने अपने पद का दुरुपयोग करते हुए एक महिला पत्रकार को केवल इसलिए धमकाया, क्योंकि उसने अपने कार्य का निर्वहन करते हुए रवि से किसी मामले में सवाल किया।

इधर, सूचना एवं प्रसारण मंत्री मनीष तिवारी ने दिल्ली में कहा, “सार्वजनिक जीवन में किसी से भी इस तरह की टिप्पणी शोभनीय नहीं है। जहां तक मेरी जानकारी है, वह (व्यालार रवि) अपनी टिप्पणी को वापस ले चुके हैं, औऱ क्षमा भी मांग चुके हैं। सो, इस बात को यहीं पर छोड़ देना चाहिए।” उधर, उस महिला पत्रकार ने भी कहा है कि व्यालार रवि द्वारा सार्वजनिक रूप से माफी मांग लिए जाने की वजह से उसने इस मामले को भुला दिया है।

error: Content is protected !!