खराब मौसम के चलते सोनिया का एएमयू दौरा रद्द

sonia gandhi

कांग्रेस अध्यक्ष और यूपीए चेयरपर्सन सोनिया गांधी का अलीगढ़ दौरा खराब मौसम के कारण रद्द हो गया है। सोनिया आज अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (एएमयू) के 60वें दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल होने वाली थी। लेकिन करीब एक बजे पता चला की खराब मौसम की वजह से वह आज अलीगढ़ नहीं जाएंगी। हालांकि वह वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए इस समारोह को संबोंधित करेंगी।

यूनिवर्सिटी कैंपस में ही इसके लिए बंदोबस्त किया गया था। धनीपुर हवाईपट्टी पर सोनिया की अगवानी के लिए एएमयू के वीसी जमीरुद्दीन शाह के अलावा पुलिस-प्रशासन के आला अधिकारी एवं एसपीजी टीम भी पहुंची हुई थी।

पहले से तय कार्यक्रम के मुताबिक सोनिया को शनिवार सुबह हेलीकाप्टर से 11 बजे पहुंचकर तीन बजे तक रुकना था। यूनिवर्सिटी कैंपस में ही इसके लिए बंदोबस्त किया गया था। इस समारोह में भारतीय हॉकी टीम के कप्तान रहे पद्मश्री जफर इकबाल को मानद डीलिट से सम्मानित किया जाना है। समारोह में एएमयू के 5150 विद्यार्थियों को डिग्री अवार्ड दिए जाएंगे। इनमें से 202 को मेडल दिए जाएंगे। पर, आधी रात से रुक-रुक कर हो रही बारिश के बाद सोनिया का अब हेलीकाप्टर से आना टल गया है। अब वे विशेष विमान से आएंगी। फिर,जीटी रोड से क्वार्सी बाईपास, रामघाट रोड होते हुए यूनिवर्सिटी पहुंचेंगी। बदले हुए रूट को लेकर जिला प्रशासन ने तगड़े सुरक्षा इंतजाम किए हैं। आबादी वाले हिस्से में कुछ दुकानों को भी पुलिस ने बंद करा दिया है।

बीते दिनों यूनिवर्सिटी प्रांगण में संसद हमले के दोषी अफजल गुरु की फांसी को लेकर काफी बवाल मचा था। कुछ कश्मीरी छात्रों ने सरकार के इस फैसले का जमकर विरोध भी किया था। काफी नारेबाजियां भी की गई थी। हालांकि इसके बाद छात्रों ने विश्वविद्यालय प्रबंधन को आश्वासन दिया था कि सोनिया के दौरे के दौरान वह ऐसा कुछ नहीं करेंगे। फिर भी सुरक्षा के इन्तजाम तगड़े रखे गए हैं।

गौरतलब है कि 200 कश्मीरी छात्र इस विरोध का हिस्सा बने थे। कश्मीरी छात्रों ने विरोध के दौरान कहा था कि उनकी लड़ाई सोनिया से नहीं है बल्कि सरकार के फैसले के खिलाफ है। अफजल के परिवार को बगैर बताए उसे फांसी दे देना उसके परिवार के साथ एक तरह का अन्याय है। हम इसका विरोध करते हैं और सरकार से उसके शव वापसी की मांग करते हैं।

error: Content is protected !!