गोपाल कांडा और अरुणा चढ्डा पर एक और केस दर्ज

geetika-sharmas-mother-suicide-case-filed-against-gopal-kanda-and-aruna-chadha 2013-2-16

पूर्व एयर होस्टेस गीतिका शर्मा मामले में नया मोड़ आ गया। गीतिका की मां अनुराधा शर्मा ने भी फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। हरियाणा के पूर्व मंत्री गोपाल कांडा की एयरलाइंस एमडीएलआर में एयरहोस्टेस के रूप में काम करने वाली गीतिका शर्मा ने भी गत साल अगस्त महीने में आत्महत्या कर ली थी। गीतिका की मां ने अपने सुसाइड नोट में गोपाल कांडा और अरुणा चढ्डा का नाम लिया है। कांडा और अरुणा चढ्डा के खिलाफ दिल्ली के भरत नगर थाने में केस दर्ज कर लिया गया है।

कल दोपहर करीब 4 बजे अशोक विहार थाना पुलिस को खुदकुशी की जानकारी मिली। घर से सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है, जिसमें उन्होंने दो लोगों पर गोपाल कांडा के खिलाफ दर्ज कराए गए मुकदमे को वापस लेने के लिए दबाव डालने का आरोप लगाया है। हालांकि वे दोंनों कौन हैं इस बारे में अभी खुलासा नहीं किया गया है। डीसीपी नार्थ वेस्ट डाक्टर पी करुणा करण के मुताबिक मामले की जांच की जा रही है।

अनुराधा के शव को पोस्टमार्टम के लिए कब्जे में ले लिया गया। 62 वर्षीय अनुराधा शर्मा 4सी ब्लाक नंबर एक, अशोक विहार, फेज तीन पॉकेट बी में पहली मंजिल पर पति दिनेश कुमार शर्मा व बेटा अंकित शर्मा के साथ रह रही थी। बताया जाता है कि बड़ी संतान 23 वर्षीय बेटी गीतिका शर्मा के खुदकुशी कर लेने के बाद से अनुराधा समेत पूरे परिवार के सदस्य परेशान थे ही ऊपर से कांडा के खिलाफ केस वापस लेने का दबाव व धमकी दिए जाने से परिवार के सदस्य बेहद परेशान थे। माना जा रहा है कि धमकी व दबाव के कारण ही उन्होंने ऐसा कदम उठाया है। गौरतलब है कि गीतिका शर्मा पिछले वर्ष 4 अगस्त को देर रात अपने अशोक विहार स्थित इसी घर में कमरे में पंखे से लटक कर खुदकुशी कर ली थी। अगले दिन पांच अगस्त की सुबह 9.20 बजे अशोक विहार थाना पुलिस को उसके खुदकुशी करने की जानकारी मिली थी। उसके कमरे से दो पेज का सुसाइड नोट बरामद हुआ था जिसमें उसने हरियाणा के तत्कालीन गृहराज्य मंत्री गोपाल गोयल कांडा व एमडीएलआर कंपनी की वरिष्ठ प्रबंधक अरुणा चढ्डा को आत्महत्या के लिए जिम्मेदार ठहराया था।

Comments are closed.

error: Content is protected !!