पंजाब के लुधियाना निवासी एक डॉक्टर एक करोड़ देकर भी कथित रेप के मामले में फंस गए। डॉक्टर का आरोप है कि उन्हें ब्लैकमेल करने के लिए रेप की पटकथा रची गई थी, जिसमें उन्होंने एक करोड़ देकर समझौता भी कर लिया था। आरोपी युवती ने समझौतानामा दून पुलिस को दिया ही नहीं और पुलिस ने डॉक्टर पर चार्जशीट दाखिल कर दी। डॉक्टर ने एसएसपी को शिकायती पत्र देकर जांच की मांग की है।
सितंबर-2009 में एक युवती को कार में लेकर कुछ लोग देहरादून के कोतवाली क्षेत्र के त्यागी रोड स्थित एक होटल में पहुंचे। अगले दिन वे युवती को होटल में छोड़कर भाग निकले। युवती ने हंगामा किया तो पुलिस आ गई। युवती ने आरोपी युवकों पर गैंगरेप का आरोप लगाते हुए कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया। इस मामले में लुधियाना के सिविल लाइंस में प्राइवेट अस्पताल चलाने वाले एक डॉक्टर पर रेप में शामिल होने का आरोप था।
उक्त डॉक्टर का कहना था कि युवती और उसके साथी, उन्हें ब्लैकमेल कर रहे थे और फंसाने के लिए झूठा मामला दर्ज कराया। पुलिस ने आरोपी डॉक्टर को गिरफ्तार कर जेल भेजा, बाद में जमानत हो गई। इसके बाद डॉक्टर का उक्त युवती से समझौता हो गया था। अब चार्जशीट दाखिल होने के बाद शनिवार को डॉक्टर लुधियाना से देहरादून पहुंचे और एसएसपी केवल खुराना से मुलाकात की। एसएसपी ने विशेष जांच प्रकोष्ठ को जांच सौंप दी है।
Comments are closed.