आखिर कब तक हमारी बेटियां होंगी हैवानियत की शिकार

national-girls-are-plagued-with-molestation 2013-2-21

हैदराबाद। हैदराबाद में छेड़छाड़ के बाद गोवा की एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर युवती मंगलवार रात आटो रिक्शा से कूद गई। खुद को बचाने में 22 साल की इस युवती के सिर और शरीर के दूसरे हिस्सों में चोटें आई हैं।

पुलिस के अनुसार एक आईटी कंपनी में इंजीनियर इस युवती ने मंगलवार रात करीब 8 बजे ब्यूटी पार्लर से लौटते वक्त ऑटो रिक्शा किया। आटो रिक्शा में कुछ सवारियां पहले से बैठी थीं। रास्ते में तीन चार लोग उतर गए। कुछ दूर पहुंचने के बाद बगल में बैठे व्यक्ति ने उसके साथ छेड़छाड़ शुरू कर दी। विरोध करने पर वह युवती के साथ जबरदस्ती करने लगा। इस बीच, आटो वाले ने भी वाहन को दूसरी तरफ मोड़ दिया। इसके बाद युवती चलते ऑटो रिक्शा से बाहर कूद गई। वहां से गुजर रहे राहगीरों ने युवती को अस्पताल पहुंचाया और पुलिस को इसकी सूचना दी। फिलहाल अस्पताल में उसका इलाज चल रहा। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस के मुताबिक, इस पूरी वारदात में ऑटो रिक्शा का ड्राइवर भी शामिल था।

छेड़छाड़ में 85 साल का बुजुर्ग गिरफ्तार

ठाणे : आठ साल की एक लड़की से छेड़छाड़ के आरोप में ठाणे पुलिस ने 85 साल के एक बुजुर्ग को गिरफ्तार किया है। छेड़छाड़ की यह घटना मंगलवार शाम की कालवा कस्बे की है। अपने घर के बाहर खेल रही बच्ची को सीताराम ने बहला-फुसलाकर बुलाया और उसके साथ छेड़छाड़ की। परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने बुधवार सीताराम को गिरफ्तार कर लिया।

छेड़खानी से परेशान छात्रा ने आग लगाई

पठानकोट : युवकों की छेड़छाड़ से परेशान नौवीं कक्षा की 15 वर्षीय छात्रा ने खुद को आग लगा ली। परिजनों ने उसे अस्सी प्रतिशत झुलसी अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया। डॉक्टरों के मुताबिक, छात्रा की हालत गंभीर है। पुलिस ने तीन युवकों समेत चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया।

जानकारी के अनुसार, छात्रा अपनी मौसी के घर गांव तंगोशाह में पिछले कुछ समय से रहकर शिक्षा ग्रहण कर रही थी। स्कूल जाते समय उससे सरवन, राजा और साहिल अक्सर छेड़खानी करते थे। छात्रा ने इस बाबत अपनी मौसी को भी बताया था। मौसी ने आरोपी युवकों की शिकायत उनके परिजनों से भी थी। बुधवार को पुन: युवकों ने उससे स्कूल जाते समय छेड़खानी की। इससे दुखी होकर छात्रा ने खुद को कमरे में बंद कर आग लगा ली। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस दबिश दे रही है।

error: Content is protected !!