ममता बनर्जी ने फिर खोया आपा, पत्रकार को चेताया

national-mamata-banerjee-loses-her-cool-again-lashes-out-at-journalist 2013-2-21

कोलकाता। बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी एक बार फिर अपना आपा खो बैठीं। उन्होंने एक पत्रकार पर भड़कते हुए उसे सीमा में रहने की नसीहत तक दे डाली। ममता ने कहा कि कि आप अपनी सीमा लांघ रहे हैं। पत्रकार ने ममता से बस इतना ही कहा था कि श्रमिक संगठनों की हड़ताल का राज्य में आंशिक प्रभाव पड़ा है।

इतना कहते ही ममता ने उस पत्रकार से कहा, ‘आप किस मीडिया समूह से हैं? लगता है कि आप किसी खास मीडिया समूह से हैं, इसलिए आप इस तरह के सवाल कर रहे हैं। कृपया जाकर उन बाजारों को देखिए। पत्रकार ने ममता से कहा कि दुकानें एवं बाजार बंद थे और अधिकांश बसें एवं टैक्सियां सड़कों से नदारद। संवाददाता के जिरह करने पर मुख्यमंत्री ने कहा, ‘क्या आप यहां अपने दल का विचार बताने आए हैं? आप अपनी सीमा लांघ रहे हैं। आप अपने अखबार की नीतियों के अनुसार अपने विचार रख सकते हैं। यह आपका व्यवसाय है। माकपाई चैनलों के कई लोग यहां आते हैं, लेकिन मैंने कभी उन्हें गर्दन पकड़कर धकियाने को नहीं कहा।

राजनीतिक हलकों में ममता का गुस्सा या उनका आपा खोना कोई नया नहीं है। इससे पहले भी वह एक प्रेस फोटोग्राफर और अपनी सुरक्षा में लगे अधिकारी को थप्पड़ मारने की बात कह चुकी हैं।

error: Content is protected !!