नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी प्रवक्ता मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा है कि उन्हें संसद हमले के दोषी अफजल गुरु को फांसी देने के बाद जान से मारने की धमकी मिली थी। उन्होंने बताया कि यह धमकी उन्हें अफजल की फांसी पर दिए गए बयान के बाद उन्नीस फरवरी को मिली थी। नकवी ने बताया कि उन्हें इससे पहले भी इस तरह की धमकियां मिली हैं। उन्होंने सरकार से अपने लिए सुरक्षा मांगी है।
हैदराबाद में हुए बम धमाकों के बाद नकवी ने केंद्र और आंध्र प्रदेश सरकार पर सुरक्षा में कोताही बरतने का भी आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार के ढुलमुल रवैये के चलते ही देश में आतंकी वारदातें बढ़ी हैं। इस बीच प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने हैदराबाद बम धमाके की निंदा करते हुए कहा है कि दोषियों को किसी सूरत से भी बख्शा नहीं जाएगा।