अमरोहा। लखनऊ से दिल्ली जा रही राजधानी एक्सप्रेस के इंजन में शनिवार सुबह आग लग गई। हालांकि सतर्क ड्राइवर ने गाड़ी गजरौला स्टेशन पर रोक दी, जिससे बड़ा हादसा टल गया।
जानकारी के मुताबिक सुबह करीब पांच बजकर बाइस मिनट पर राजधानी एक्सप्रेस के ड्राइवर ने देखा कि इंजन के पिछले हिस्से में धुएं के साथ आग की लपटें निकल रही हैं। ड्राइवर ने तुरंत गजरौला स्टेशन पर गाड़ी रोक दी और अधिकारियों को इसकी सूचना दी।
राजधानी के इंजन में आग की खबर से अधिकारियों में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में स्टेशन पर मौजूद अधिकारी इंजन तक पहुंचे। इंजन को ट्रेन से अलग कर उसकी आग बुझाई गई। उसके बाद मुरादाबाद से पैसेंजर ट्रेन का इंजन मंगाकर ट्रेन को सात बजकर सात मिनट पर आगे रवाना किया गया। इस दौरान ट्रेन करीब पौने दो घंटे तक स्टेशन पर खड़ी रही।
अधिकारियों के मुताबिक इंजन के जेनरेटर सेट में हुई स्पार्किग के चलते डेक पैनल में आग लग गई थी, लेकिन विकराल रूप धारण करने से पहले ही उस पर काबू पा लिया गया।