कुंभ में स्नान करते लोगों की फोटो लेने पर रोक

kumbh mella 01

इलाहाबाद। कुंभ मेला प्रशासन ने स्नान घाटों पर फोटो लेने पर रोक लगा दी है। अधिकारियों की ओर से यह जानकारी दी गई है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (कुंभ) ने मेले में ड्यूटी दे रहे पुलिसकर्मियों और अन्य सुरक्षाकर्मियों को आदेश दिया है कि वे यह सुनिश्चित करें कि स्नान घाटों पर फोटो नहीं लिए जाएं।

प्रशासन ने संयुक्त मेला प्रांत अधिनियम 1940 का हवाला दिया है। उसका कहना है कि हाई कोर्ट ने भी फोटो लेने पर रोक लगाने का निर्देश दिया है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि फोटो लेने पर रोक के बारे में लोगों को सूचना देने के लिए स्नान घाटों पर बोर्ड भी लगाए गए हैं।

अतिरिक्त मेला अधिकारी ने बताया कि फोटो पत्रकार और मीडियाकर्मियों के लिए भी स्नान घाटों पर फोटो लेने पर रोक लगा दी गई है। उल्लेखनीय है कि सरकार ने पूर्व में पत्रकारों को मेले की कवरेज के लिए सैकड़ों पास बांटे थे लेकिन अब वे स्नान स्थलों पर फोटोग्राफी या वीडियोग्राफी नहीं कर पाएंगे।

error: Content is protected !!