मणिपुर में सेना का कर्नल 15 करोड़ की ड्रग्स के साथ पकड़ा गया

kisan1इंफाल: भारतीय सेना के एक कर्नल को मणिपुर के पलेल में 15 करोड़ रुपये के ड्रग्स के साथ पकड़ा गया है। अजय चौधरी नामक यह अफसर इंफाल में रक्षा मंत्रालय में पब्लिक रिलेशंस ऑफिसर (पीआरओ) के रूप में पिछले चार साल से पोस्टेड है।

चौधरी के साथ छह अन्य लोगों को हिरासत में लिया गया है, जिसमें प्रादेशिक सेना का एक जवान भी शामिल है। ये लोग एक गाड़ी में अलग-अलग ब्रांड की टेबलेट भरकर तस्करी के जरिये म्यांमार भेजे जाने के लिए सीमावर्ती शहर मोरे की तरफ जा रहे थे। रक्षा मंत्रालय ने कहा है कि वह मामले की जांच कर रही है।

error: Content is protected !!