महिला के साथ दुर्व्यवहार की कोशिश, व्यक्ति गिरफ्तार

womenनोएडा: भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के सेवानिवृत्त अधिकारी के बेटे को योग सीखने होटल जा रही एक युवती को यौन प्रताड़ित करने की कोशिश के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस अधीक्षक योगेश सिंह ने रविवार को कहा, “हमने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। उस पर शर्मनाक आरोप हैं।”

पुलिस ने युवक की पहचान सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी देव दत्त शर्मा के बेटे विवेक शर्मा के रूप में की है।

पीड़ित महिला ने अपनी शिकायत दर्ज कराते हुए कहा कि एक आलीशान होटल के नजदीक उक्त युवक ने महिला को जबरन अपनी कार में बिठाने की कोशिश की। जब उसने सहायता के लिए शोर मचाया तो होटल के कर्मचारियों ने पुलिस को फोन कर इसकी सूचना दी।

error: Content is protected !!