रेल बजट 2013-14 : किरायों में बढ़ोतरी नहीं, 94 नई ट्रेनों की घोषणा

bajatनई दिल्ली: रेलमंत्री पवन बंसल अपना पहला रेल बजट पेश कर रहे हैं। इसी के साथ उन्होंने घोषणा कर दी है कि रेल किराए में बढ़ोतरी नहीं की जाएगी। उनका कहना है कि रेल किराया कुछ माह पहले ही बढ़ाया गया है। रेलमंत्री पवन बंसल अपना पहला रेल बजट पेश कर रहे हैं। हालांकि, रेलमंत्री ने आम बजट में सरचार्ज लगाने की बात कही है। इसके अलावा तत्काल सेवा में चार्ज बढ़ाने की भी बात कही गई है। इसी के साथ हंगामे के बीच सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी गई है।

साथ ही रेलमंत्री ने माल भाड़े में औसतन पांच फीसदी की बढ़ोतरी की घोषणा की है। इसके अलावा 67 नई एक्सप्रेस ट्रेनें और 27 नई पैसेंजर ट्रेंने चलाने की घोषणा भी की गई है।

उन्होंने इंटरनेट, मोबाइल का इस्तेमाल करने वालों को राहत देने के लिए मोबाइल से ई-टिकटिंग और आईसीटीसी की साइट में सुधार की घोषणा की है। साथ ही कहा कि ट्रेन में वाई-फाई की सुविधा भी उपलब्ध कराने का रेल प्रयास करेगी। रेलमंत्री ने घोषणा की कि रेल 1.25 लाख नई भर्तियां करेगा।

रेलमंत्री पवन बंसल द्वारा संसद में कही गई कुछ बातें –

– काजीगुंड-बारामुला सेक्शन पूरा करने पर हमें गर्व

– रेल कर्मचारियों की मेहनत पर गर्व है

– रेलवे ने देश की एकता में अहम भूमिका निभाई

– रेलवे में सुधार के लिए हमें हर ओर से सुझाव मिले

– खर्चा बढ़ा है, जिसकी वजह से माल भाड़ा बढ़ाना पड़ा

– रेलवे को वित्तीय रूप से मजबूत बनाना चुनौती

– बीते दस साल में करीब 4 हजार नई ट्रेनें

– नई रेलवे लाइनों के काम में फंड की कमी आई

– नई गाड़ियों की वजह से रेलवे का घाटा बढ़ा

– इलाहाबाद कुंभ के दौरान हुए हादसे का हमें दुख है

– योजना आयोग ने रेलवे को 5.19 लाख करोड़ दिए

– रेलवे लेवल क्रॉसिंग पर दुर्घटनाएं चिंता का विषय

– रेलवे दुर्घटनाओं में पहले के मुकाबले कमी आई

– ट्रेन प्रोटेक्शन वॉर्निंग सिस्टम लागू करने की जरूरत

– रेलवे में आग हादसे रोकने के लिए कई नए कदम

– ट्रेन में सफर के दौरान वाई-फाई की सुविधा देने की तैयारी

– आईआरसीटीसी वेबसाइट की क्षमता कई गुना बढ़ाएंगे

– वेबसाइट के हैंग होने से निजात दिलाएंगे

– महिलाओं की सुरक्षा के लिए महिला आरपीएफ की तैनाती

– यात्रियों की सुविधा बढ़ाने को हम प्रतिबद्ध हैं

– 104 नए स्टेशनों में साफ-सफाई के खास उपाय

– पिछले साल रेलवे को 24,600 करोड़ का घाटा

– अनुभूति नाम से नए और बेहतर कोच

– अनुभूति कोच का किराया सुविधाओं के हिसाब से

– छह और रेल नीर बॉटलिंग प्लांट लगाए जाएंगे

– 10,700 रेलवे लेवल क्रॉसिंग खत्म करने का लक्ष्य

– मोबाइल फोन से ई-टिकटिंग की सुविधा देंगे

– फीडबैक के लिए 18 जनवरी 2013 से 180011321 नंबर लागू

– 180011321 नंबर पर यात्री अपनी शिकायत दर्ज करवा सकते हैं

– रेलवे एक अरब टन माल भाड़े का लक्ष्य हासिल करेगी

– इंटरनेट से बुकिंग सिर्फ एक घंटा बंद होगी

– अब 23 घंटे इंटरनेट से टिकट बुकिंग

– आधार कार्ड का इस्तेमाल रेलवे में करने की तैयारी

– पटना और नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर लाउंज

– कई रेलवे स्टेशनों पर नए फुटओवर ब्रिज

– कालाहांडी में नई मेंटिनेंस वर्कशॉप लगाएंगे

– सोनीपत में कोच फैक्टरी बनेगी

– तीन कांग्रेस शासित राज्यों राजस्थान, हरियाणा और आंध्र प्रदेश में रेल फैक्ट्रियां बनेंगी

– रायबरेली फैक्टरी में पहिये भी बनेंगे

– रेलवे में सवा लाख नई नौकरियां दी जाएंगी

– निजी क्षेत्र के साथ मिलकर रेलवे क्वार्टर बनाए जाएंगे

– रेलवे कैटरिंग में प्लास्टिक के इस्तेमाल पर पाबंदी

– बहादुरी पुरस्कार विजेताओं को विशेष छूट

– सिकंदराबाद में रेलवे फाइनेंशियल मैनजमेंट इंस्टीट्यूट

– मुसाफिरों की तादाद में 5.2 फीसदी की बढ़ोतरी का अनुमान

– 1 लाख 43 हजार करोड़ की आमदनी का अनुमान

– तत्काल और सुपरफास्ट सेवा का सरचार्ज बढ़ेगा

– रेलवे मनरेगा योजना में भी भागीदार बनेगा

– आम बजट में सरचार्ज लग सकता है

– मुंबई लोकल में एसी डिब्बा लगेगा

– 67 नई एक्सप्रेस ट्रेनें चलाई जाएंगी

– 26 नई पेसेंजर ट्रेनें चलाई जाएंगी

– माल भाड़े में औसतन 5 प्रतिशत की बढ़ोतरी

गौरतलब है कि 17 साल बाद ऐसा मौका आया है, जब रेल बजट कोई कांग्रेस के मंत्री पेश कर रहे हैं। इससे पहले 1995 में सीके जाफर शरीफ ने रेल बजट पेश किया था।

बंसल पहले ही यात्री किरायों में मामूली बढ़त कर चुके हैं। कांग्रेस के कद्दावर नेता और चंडीगढ़ से सांसद पवन बंसल के बजट से आम लोगों को खासी उम्मीदें हैं। कुछ महीने पहले ही रेल किराए में बढ़ोतरी करने वाले बंसल का यह बजट पहले के रेलमंत्रियों से कितना अलग होगा यह देखने वाली बात होगी।

error: Content is protected !!