लखनऊ । विधानसभा में बुधवार को प्रश्न प्रहर में राज्य के कद्दावर मंत्री शिवपाल सिंह यादव ने बताया कि पिछली बसपा सरकार में एक मंत्री विभिन्न विभागों की 72 गाड़ियां अपने पास रखते थे। बसपा के रामवीर उपाध्याय ने इसका प्रतिवाद करते हुए कहा कि क्या सरकार इन गाड़ियों के नंबरों की सूची देगी? सदन में मौजूद मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने इस पर मोर्चा संभाला। वह बोले, पहले आपको पूर्ववर्ती सरकार की मुख्यमंत्री के पास मौजूद रही गाड़ियों की सूची भिजवा देता हूं। आप वाली गाड़ियों की सूची बाद में भेज दूंगा। मुख्यमंत्री के इतना कहते ही सदन में ठहाके गूंज पड़े।
दायें-बायें न देखिएगा
विधायकों को दस गांवों के विद्युतीकरण की संस्तुति का अधिकार देने की मांग पर कांग्रेस के प्रमोद तिवारी ने मुख्यमंत्री से कहा कि अगर आप दायें-बायें नहीं देखेंगे तो जरूर इस बात की घोषणा कर देंगे। इस पर आजम खां और शिवपाल सिंह यादव दोनों ही मुस्करा दिए। अध्यक्ष माता प्रसाद पांडेय बोले क्यों बालू से तेल निकालने की कोशिश कर रहे हैं?
जाम में फंसी सरकार
विभाग का सवाल शुरू होने के बाद सदन पहुंचे मंत्री शंखलाल माझी ने जब देर होने की वजह सड़क जाम बताई तो नेता विरोधी दल स्वामी प्रसाद मौर्य ने कटाक्ष किया कि पूरी सरकार ही जाम में फंसी है। ऐसे में वह उप्र की जनता का मार्ग कैसे प्रशस्त करेगी? संसदीय कार्यमंत्री आजम खां ने पलटवार करते हुए कहा कि वह सरकार नहीं है जिसमें तानाशाह की गाड़ी चलती थी तो सारे रास्ते रोक दिए जाते थे। सड़कें धोई जातीं थीं, खुशबू बिखेरी जाती थी। अब तो आपकी भी गाड़ी भी रुका करेगी। जनता के साथ ही आपको चलना होगा।
कटोरा लेकर घूमते हैं विधायक
रालोद के दलबीर चौधरी ने विधायकों की संस्तुति पर गांवों के विद्युतीकरण की मांग का समर्थन करते हुए यह तक कह डाला कि विधायक भिखारियों की तरह कटोरा लेकर घूमते हैं अगर वह क्षेत्र में बिजली, पानी, सड़क भी व्यवस्था नहीं करा पाए तो शर्म की बात है।