नई दिल्ली। राज्यसभा में विपक्ष के नेता अरूण जेटली की जासूसी के मामले में नया मोड़ आ गया है। दिल्ली पुलिस की जांच में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। जांच में पता चला है कि जेटली के अलावा भाजपा के कई और नेताओं की भी जासूसी हुई है।
इनमें पूर्व भाजपा अध्यक्ष नितिन गडकरी,दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष विजय गोयल,भाजपा नेता सुधांशु मित्तल और आईपीएल के पूर्व कमिश्नर ललित मोदी शामिल हैं। पुलिस सूत्रों के मुताबिक जेटली की जासूसी के मामले में गिरफ्तार अनुराग सिंह ने गडकरी,गोयल,मित्तल,ललित मोदी और मुंबई के बिजनेसमैन नितिन शाह की कॉल डिटेल्स निकलवाई थी।
उधर जेडीयू सांसद शिवानंद तिवारी ने भी दावा किया है कि उनकी और जदयू सांसद एनके सिंह की भी जासूसी हो रही है। उनकी भी कॉल डिटेल्स निकाली गई है। तिवारी के मुताबिक इस काम के लिए विदेशों से मंगाई गई मशीनों और तकनीक का इस्तेमाल किया जा रहा है। न्यूज चैनल के मुताबिक अनुराग सिंह सुधांशु मित्तल के संपर्क में रहा है।
एक न्यूज चैनल से बातचीत में खुद सुधांशु मित्तल ने कबूल किया है कि वे अनुराग सिंह के संपर्क में रहे हैं लेकिन उन्हें मालूम नहीं था कि उनकी भी जासूसी हो रही है। मित्तल के मुताबिक मैं अनुराग सिंह को जानता हूं लेकिन मुझे जासूसी के बारे में कुछ नहीं मालूम। मैं तो इस मामले में खुद एक पीडित हूं। गौरतलब है कि जेटली की कॉल डिटेल्स निकलवाने के मामले में नीरज,अनुराग,नीतेश और अरविंद डबास को गिरफ्तार किया था।
पुलिस ने इनके पास से दो कम्प्यूटर और एक लैपटॉप जब्त किया था। जांच में पता चला है कि 2,500 रूपए में बड़े-बड़े लोगों की कॉल डिटेल्स निकलवाई जा रही थी। करीब 60 से ज्यादा बड़े लोगों की कॉल डिटेल्स निकलवाई गई थी। सुधांशु मित्तल और अरूण जेटली के संबंध अच्छे नहीं रहे हैं। 2009 में जब राजनाथ सिंह भाजपा अध्यक्ष थे और मित्तल को पूर्वोत्तार राज्यों का भाजपा प्रभारी बनाया गया था तब जेटली नाराज हो गए थे।
सिक्योरिटी नंबर प्लेट के कारोबारी विवेक नागपाल और अनुराग सिंह के संबंध रहे हैं। विवेक नागपाल और नितिन शाह के बीच काफी कड़वे रिश्ते रहे हैं। ललित मोदी और नितिन शाह के संबंध अच्छे रहे हैं। गडकरी का कनेक्शन कुछ तरह जुड़ा है कि अनुराग सिंह के मोबाइल में भाजपा ऑफिस के नाम से एक नंबर सेव था।
पुलिस जांच में पता चला है कि वो नंबर नितिन गडकरी का है। निची चैनल के मुताबिक विजय गोयल के बारे में मित्तल और अनुराग की बात होती थी। हालांकि मित्तल ने कहा है कि उन्होंने कभी विजय गोयल से अनुराग को नहीं मिलवाया।