नई दिल्ली। भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक शुरू हो चुकी है। सबकी निगाहें गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी पर टिकी हुई है। शुक्रवार से शुरू हुई भाजपा राष्ट्रीय कार्यकारिणी की तीन दिवसीय बैठक में पार्टी अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने मोदी का विशेष स्वागत किया, बल्कि अपने संबोधन में तीन बार उनकी प्रशंसा भी की। हालांकि भाजपा के शीर्ष नेता लाल कृष्ण आडवाणी और सुषमा स्वराज जैसे नेताओं ने अपने पत्ते नहीं खोले हैं।
आइए जानते हैं कि राजनाथ के अलावा भाजपा की अगुवाई वाली एनडीए से जुड़े नेता 2014 में होने वाले आम चुनाव में मोदी के प्रधानमंत्री पद के लिए उम्मीदवारी के बारे में क्या सोचते हैं।
मोदी की दावेदारी के बारे में लंबे समय तक चुप्पी साधने वाले अरुण जेटली ने भी कहा कि प्रधानमंत्री पद के दावेदारों में नरेंद्र मोदी तेजी से सबकी पसंद बनते जा रहे हैं। लोगों के साथ जमीनी स्तर पर भी समर्थन बनाने की जरूरत है। एक समय मीडिया उनके खिलाफ था। लेकिन उन्होंने धीरे-धीरे अपनी स्थिति मजबूत की। भारतीय राजनेताओं में ऐसे साहस कुछ ही नेताओं में देखने को मिलता है। मैं समझता हूं कि मोदी ने भारतीय राजनीति में बड़ा बदलाव लाया है।
पूर्व वित्त मंत्री यशवंत सिन्हा ने कहा था, ‘मैं कहीं भी जाता हूं, आम लोग और पार्टी कार्यकर्ता कहते हैं कि वे नरेंद्र मोदी को भाजपा की ओर से प्रधानमंत्री पद के दावेदार के रूप में देखना चाहते हैं। इन बातों पर गौर करने के बाद मैं भी यह महसूस करता हूं कि भाजपा अगर नरेंद्र मोदी का नाम पीएम उम्मीदवार के तौर पर घोषित करती है, तो इससे पार्टी पर गहरा असर पड़ेगा।’
पूर्व केंद्रीय मंत्री शत्रुध्न सिन्हा ने कहा था, ‘यशवंत सिन्हा मेरे बड़े भाई की तरह हैं और मोदी के बारे में उन्होंने जो भी कहा है, मैं उससे पूरी तरह सहमत हूं। मैं चाहता हूं कि चुनाव से पहले ही प्रधानमंत्री उम्मीदवार का नाम घाषित किया जाना चाहिए।’
भाजपा के नए अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने कहा, ‘पार्टी यह महसूस करती है कि मोदी साल 2014 में होने वाले चुनाव में एनडीए के अभियान का नेतृत्व करने के काबिल हैं।’
पूर्व केंद्रीय मंत्री व भाजपा सांसद मेनका गांधी ने कहा, ‘नरेंद्र मोदी भाजपा के उन पांच-छह चोटी के नेताओं में शुमार हैं, जो अच्छे प्रधानमंत्री बन सकते हैं। मैं पार्टी के सभी फैसलों का समर्थन करूंगी।’
राम जेठमलानी ने कहा, ‘नरेंद्र मोदी को भाजपा की ओर से प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित किया जाना चाहिए।
बिहार प्रदेश भाजपा के पूर्व अध्यक्ष डा. सीपी ठाकुर ने कहा कि नरेंद्र मोदी का नाम प्रधानमंत्री उम्मीदवार के तौर पर घोषित करने से भाजपा को फायदा होगा। लोगों की ऐसी भावना है कि उन्हें पीएम उम्मीदवार बनना चाहिए।
वीएचपी के नेता अशोक सिंघल ने कहा, ‘गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी देश के प्रथम प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू जितने ही लोकप्रिय हैं। नेहरू के जमाने से ऐसा पहली बार है कि कोई नेता देशभर में इस कदर लोकप्रिय है।’
एनडीए के सहयोगी व शिरोमणि अकाली दल के नेता सुखबीर सिंह बादल ने कहा, ‘एनडीए में हम लोग छोटे घटक दल हैं. भाजपा जैसा निर्णय करेगी, हम उसका समर्थन करेंगे। नरेंद्र मोदी अच्छे नेता हैं। उन्होंने विकास के लिए बेहतरीन काम किया है।’