शताब्दी के नाश्ते में निकली कील, यात्री जख्मी

breakfast-passenger-injured 2013-3-2कानपुर। शताब्दी एक्सप्रेस ने बीते दिनों रेल बजट में रेल मंत्री पवन कुमार बंसल की ओर से ट्रेनों के बढ़े किराए और यात्रियों की सुविधा बढ़ाए जाने को लेकर दिए गए भरोसे की हवा निकल गई। शुक्रवार को इस वीवीआइपी ट्रेन में परोसे गए नाश्ते में कील निकली, जिससे यात्री के मुंह से खून निकल आया। इस पर कोच में यात्रियों ने हंगामा किया।

कानपुर स्थित जाजमऊ की सुपर टेनरी के संयुक्त निदेशक मुबासिरुल अमीन शुक्रवार को पत्नी के साथ शताब्दी एक्सप्रेस से दिल्ली जा रहे थे। एक्जीक्यूटिव कोच में उनका रिजर्वेशन था। रास्ते में सुबह नौ बजे नाश्ते में उन्हें ऑमलेट दिया गया। उन्होंने जैसे ही ऑमलेट खाया तो मुंह में एक नोकदार वस्तु जोर से चुभी। उसे बाहर निकाला तो दंग रहे गए,करीब तीन इंच लंबी कील उनके हाथ में थी। कील चुभने से उनके मुंह से खून निकल आया। उन्होंने इसकी शिकायत नाश्ता देने वाले कर्मचारी से की तो उसने गलती से आने की बात कहकर पल्ला झाड़ लिया।

इस पर अन्य यात्रियों ने हंगामा शुरू कर दिया तो कोच अटेंडेंट अजीजुर्रहमान पहुंचे और शिकायत पुस्तिका में शिकायत दर्ज करा यात्रियों को शांत कराया। इस मामले में स्टेशन अधीक्षक मेवालाल ने घटना की जानकारी से इन्कार किया है। बता दें कि शताब्दी एक्सप्रेस के दिल्ली केटरिंग का ठेका दिल्ली की कंपनी आरकेट्रेडर्स के पास है।

 

error: Content is protected !!