वाह रे गुरुजी, 13 साल की शिष्या को भगाकर रचाई शादी

teacher-held-after-marriage-to-13-years-old-girl 2013-3-2वैशाली। 45 साल के अधेड़ उम्र के एक गुरुजी ने सारी मर्यादाओं को लांघ कर ऐसी हरकत कर दी जिससे पूरा शिक्षक समाज शर्मसार हो गया है। गुरु-शिष्य की जिस परंपरा को दुनिया का सबसे बेहतरीन रिश्ता माना गया उसे तार-तार करते हुए शिक्षक किशनदेव राय ने अपनी यौन संतुष्टि के आगे एक नाबालिग लड़की का जीवन तबाह कर दिया। फिलहाल अब वह जेल के सलाखों के पीछे हैं।

बिहार में वैशाली जिले के एक गांव से अपने गुरुजी द्वारा भगाई गई शिष्या को पुलिस ने चार दिन बाद बरामद कर लिया। पुलिस ने रूस्तमपुर क्षेत्र की 13 वर्षीया छात्रा को शुक्रवार को न्यायालय में प्रस्तुत किया। छात्रा ने कोर्ट में बताया कि 45 वर्षीय गुरुजी ने उससे शादी रचा ली है। उसे न्यायालय ने फिलहाल रिमांड होम भेज दिया है। आरोपों के अनुसार जिले के राघोपुर थानाक्षेत्र के इब्राहिमपुर गांव के किशनदेव राय ने ट्यूशन पढ़ाने के दौरान छात्रा को अपने प्रेम जाल में फंसा लिया था और गत 25 फरवरी को उसे लेकर फरार हो गया।

गायब होने के बाद घर वालों ने लड़की की तलाश शुरू की। छात्रा के पिता तीन-चार अन्य लोगों के साथ शिक्षक के घर गए तो पता चला कि किशनदेव, उसके दो पुत्र, बेटी एवं पत्नी के साथ छात्रा को लेकर फरार हो गया है। छात्रा के पिता ने उक्त लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया। गौरतलब है कि किशनदेव राय एक अन्य आपराधिक मामले में एक साल पूर्व तक जेल में बंद था।

 

error: Content is protected !!