मणिशंकर बोले सांप-बिच्छू की तरह खतरनाक हैं मोदी

modiनई दिल्ली। कांग्रेस पर नरेंद्र मोदी के तीखे हमले से कांग्रेसी भड़क गए हैं। कांग्रेसी नेताओं ने अपनी अपनी भड़ास मोदी पर दिए बयानों के जरिए निकाली है। नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर हमला करते हुए मनमोहन सिंह को नाइटवॉचमैन और कमजोर प्रधानमंत्री कहा। उन्होंने कहा कि अगर प्रणब मुखर्जी प्रधानमंत्री होते तो देश की ऐसी दुर्दशा नहीं होती। इस हमले से नाराज कांग्रेस के मणिशंकर अय्यर ने मोदी को सांप- बिच्छू कह डाला। कांग्रेस के ही दूसरे नेता और मंत्री मनीष तिवारी ने मोदी को 2002 के दंगे के बाद तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का राजधर्म वाला बयान याद करने को कहा।

कांग्रेसी नेता मणिशंकर अय्यर ने भाजपा को मुसलमानों को मारने वाली पार्टी बताते हुए मोदी को सांप बिच्छू करार दिया। संसदीय कार्यमंत्री राजीव शुक्ला ने भी भाजपा अधिवेशन में मोदी द्वारा दिए गए बयान पर खासी नाराजगी जाहिर की। मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि वे अहंकार के नशे में चूर हैं। उन्होंने मोदी के बयान को झूठ का पुलिंदा करार दिया।

कांग्रेस प्रवक्ता राशिद अल्वी ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं की मीटिंग में भाजपा नेता कार्यकर्ताओं में जोश भरने के लिए कांग्रेसी नेताओं के नाम का सहारा ले रहे हैं। यह लोकतंत्र का हिस्सा। उन्होंने कहा कि भाजपा के पास नेता नहीं है इसीलिए मोदी को प्रणब मुखर्जी और लालबहादुर शास्त्री के नाम का सहारा लेना पड़ा।

 

error: Content is protected !!