नई दिल्ली. इस साल अक्टूबर से पहले आपको नेशनल फ्री रोमिंग का तोहफा मिल सकता है। वहीं, रेलमंत्री पवन बंसल ने एक बार फिर किराया बढ़ाने के संकेत दिए हैं। केंद्रीय दूरसंचार मंत्री कपिल सिब्बल ने कहा है कि सरकार ने नेशनल फ्री रोमिंग की तैयारी कर ली है। सिब्बल ने यह बात चंडीगढ़ में एक समारोह में कही। हालांकि, उन्होंने कहा कि फ्री रोमिंग के मुद्दे पर टेलीकॉम कंपनियां एकमत नहीं हैं। वे इसका विरोध कर रही हैं। नेशनल रोमिंग चार्ज खत्म होने से टेलीकॉम कंपनियों को भारी नुकसान होगा। एक अनुमान के अनुसार देशभर की टेलीकॉम कंपनियों को रोमिंग से करीब 10 हजार करोड़ रुपए की आय होती है।