एयरहोस्टेस के साथ की छेड़छाड़ तो निलंबित हुआ पायलट

airoplaneनई दिल्ली। एयर इंडिया के एक पायलट को एयरहोस्टेस के साथ छेड़छाड़ करने के आरोप में निलंबित कर दिया गया है। एयरहोस्टेस ने पायलट के खिलाफ शिकायत दर्ज की थी। एयरहोस्टेस ने बताया कि जब उसने एक यात्री को सुरक्षा के मद्देनजर कॉकपिट में यात्रा करने से रोका तो पायलट ने उसे परेशान करने की कोशिश की।

एयर इंडिया के एक अधिकारी ने बताया कि पायलट फिलहाल बैंकॉक में है और अब वो उड़ान नहीं भर सकेगा। उन्होंने बताया कि यह घटना 2 मार्च को दिल्ली-कोलकाता की फ्लाइट एआई-020 में हुई थी। एयरहोस्टेस ने जब देखा कि फ्लाइट के कमांडर ने एक यात्री को जो पेशे से एक कस्टम ऑफिसर था उसे कॉकपिट में ले गया और दोनों वहां सिगरेट पीने लगे। ये देखकर एयरहोस्टेस ने उन दोनों को रोकने की कवायद की। इसे लेकर एयरहोस्टेस और पायलट के बीच जमकर झड़प हो गई। क्रू के सभी मेंबर ने एयरहोस्टेस का साथ दिया। विमान के दिल्ली वापस आने के बाद एयरहोस्टेस ने पायलट के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई।

पुलिस ने बताया कि धारा 509 के तहत शिकायत दर्ज कराई गई है। एयरपोर्ट के डिप्टी कमिश्नर ऑफ पुलिस जे एस देसवाल ने इस बात की जानकारी दी।

error: Content is protected !!