कपड़ों में डिवाइस लगा करते थे नकल

pmtभोपाल।पीएससी, पीएमटी और पीईटी में नकल कराने वाले एक हाईटैक गिरोह का पर्दाफाश हुआ है। इस गैंग का मास्टरमाइंड इंदौर के एमजीएम मेडिकल कॉलेज का छात्र मोहित चौधरी है।

राजधानी पुलिस ने बुधवार को मामले पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया। मोहित पर एम्स नकल मामले में केस चल रहा है और वह जमानत पर चल रहा था। नकल के लिए इन लोगों ने एक अत्याधुनिक डिवाइस तैयार की थी, जिसे ये शर्ट में लगा कर सूक्ष्म ईयर फोन के जरिए घर बैठे नकल कराया करते थे।
यूं हुआ भंडाफोड़

एसपी साउथ अंशुमान सिंह ने बताया, सौरभ चौधरी नामक एक परीक्षार्थी ने 26 फरवरी को शिकायत की थी कि एमपीपीएसी का पेपर आउट कराने के नाम पर पड़ोसी सविनय श्रीवास्तव ने दस हजार रूपए की धोखाधड़ी की है। सविनय ने पुलिस को बताया कि वह इंदौर के मोहित चौधरी, योगेश कुमार दुबे, यूपी निवासी राजकुमार यादव और पटना निवासी धनंजय महतो के साथ मिलकर गिरोह चलाता है।

error: Content is protected !!