डीएसपी की बेवा और भाई को मिली नौकरी

wife with dsp 2013-3-9लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रतापगढ़ जिले के कुण्डा क्षेत्र में मारे गये पुलिस उपाधीक्षक जियाउल हक की पत्नी को ओएसडी कल्याण और उनके भाई शोराब अली को सिपाही कल्याण के पद पर नौकरियां दे दी हैं।

गृह विभाग के प्रवक्ता ने शुक्रवार रात यहां बताया कि मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के निर्देश पर पुलिस उपाधीक्षक जियाउल हक की पत्नी परवीन आजाद और भाई सोराब अली को किये गये वायदे के अनुरूप नौकरियां दे दी गयी हैं।

गौरतलब है कि पिछले शनिवार को कुण्डा क्षेत्र में ग्राम प्रधान और उसके भाई की हत्या से उत्तेजित ग्रामीणों ने पुलिस उपाधीक्षक जियाउल हक की निर्मम हत्या कर दी थी और सीओ की पत्‍‌नी से जब मुख्यमंत्री मिलने गये थे तो उन्होंने पीड़ित परिवार को 25-25 लाख रपए की अनुग्रह राशि के साथ-साथ नौकरी दिये जाने का आश्वासन दिया था।

error: Content is protected !!