गलती से फूड सप्लीमेंट समझकर लेते थे ड्रग्स : राम सिंह

vijenra singh with ram singh 2013-3-10नई दिल्ली। हेरोइन बरामदगी मामले में ओलंपियन विजेंद्र सिंह के दोस्त राम सिंह ने लगातार तीसरे दिन हो रही पूछताछ में पंजाब पुलिस को बताया कि वे और विजेंद्र सिंह खाने का सामान समझकर ड्रग्स लेते थे। राम सिंह ने बताया कि वे ड्रग्स को खाने की कोई सामग्री समझकर गलती से लेते थे। दोनों को ड्रग्स की कोई लत नहीं थी। पूछताछ के दौरान राम सिंह ने बताया कि वे दोनों दिसंबर में ड्रग डीलर अनूप सिंह काहलों से तीन से चार बार ही मिले थे।

सूत्रों ने बताया कि पंजाब पुलिस एनआइएस पर कभी भी रेड कर सकती है और विजेंद्र को जांच में शामिल होने के लिए बुला सकती है। इस गिरोह के सरगना जगदीश भोला की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है। हालांकि कल यह चर्चा थी कि पुलिस ने उसे उठा रखा है। दूसरी तरफ एनआइएस के कार्यकारी निदेशक राणावत प्रेस वार्ता कर सकते हैं।

गौरतलब है कि पंजाब के फतेहगढ़ साहिब में कनाडा के एनआरआइ तस्कर के फ्लैट से मिले हेरोइन मामले में ओलंपिक पदक विजेता मुक्केबाज विजेंद्र सिंह बुरी तरह से फंस चुके हैं। विजेंद्र सिंह के दोस्त राम सिंह ने पुलिस पूछताछ में खुलासा किया है कि विजेंद्र ने गत दिसंबर से थोड़ी मात्रा में ड्रग्स लेनी शुरू की थी। वह अब तक चार-पांच बार ड्रग्स ले चुके हैं। वहीं शनिवार को तस्करी के इस मामले के मुख्य अभियुक्त एनआरआइ अनूप सिंह काहलों ने आत्महत्या का प्रयास किया था।

error: Content is protected !!