अलीगढ़/अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर गायिका का इतनी बेदर्दी से कत्ल कोई नर पिशाच ही कर सकता है। हैवानियत की हद पार करते हुए नाभी से लेकर गर्दन तक बुरी तरह चीर-फाड़ की गई और कई अंग गायब हैं। लाश को बोरे में लपेटकर नाले पर पाइप से टांग दिया गया। शव देख आम आदमी ही नहीं, पुलिस और पोस्टमार्टम करने वाले डाक्टरों के पैनल का भी दिल हिल गया। बस मुंह से एक� बात निकली कि यह तो बिटिया से भी हुई हैवानियत से भी कहीं ज्यादा है। हालात ये थे कि फोरेंसिक टीम भी कोई सबूत नहीं जुटा सकी।
गायिका हिना का था शव
गायिका हिना गुरुवार से लापता था। खोजबीन करते हुए परिजन रात करीब नौ बजे क्वारसी थाने गुमशुदगी की तहरीर देने पहुंचे। हिना के फूफा सुनील का आरोप है कि एसओ ने यह कहते हुए फटकार कर भगा दिया कि ऐसे कोई तहरीर लिखी जाती है ?� जाओ सुबह सही तरीके से तहरीर लिखवाकर लाना।
पुलिस की फटकार पर सुनील चुपचाप घर लौट आए और रिश्तेदारों में हिना की तलाश शुरू हुई। रात भर कोई खबर न लगी तो सुबह आठ बजे परिजन फिर क्वारसी पहुंचे। वहां बताया गया कि एक युवती की लाश गूलर रोड पर मिली है, जाकर देख लो। बस जब परिजन वहां पहुंचे तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई, क्योंकि वह लाश किसी और की नहीं, उनकी हिना की थी।
फफकती रही हिना की बुआ
पोस्टमार्टम पर फफक फफक कर रोती हिना की बुआ ममता ने बताया कि वह छह माह की थी, जब मां का साया छिना। बाप अशोक ने दूसरी शादी कर ली तो उन्होंने उसे गले लगाया। खुद ममता भी दो बेटियों की मां है। मगर उसने हिना को बड़ी बेटी की तरह पाला। ममता की पालीमुकीमपुर निवासी बड़ी बहन का रिश्तेदार हरीओम शर्मा निवासी रजातऊ पालीमुकीमपुर अचलताल पर मोबाइल की दुकान करता है।
हिना शिकायत करती थी कि हरीओम फोन पर परेशान करता है। अक्सर शादी के लिए दबाव डालता है इसलिए उस पर हत्या का शक ज्यादा है। हिना को गायिकी का शौक लगा तो खुद ही प्रयास कर उसने देवी जागरण पार्टियों में भजन गाना शुरू किया। कई बार सम्मान भी मिला। बेटी पर फक्र होता था। डाई मेकर हिना के फूफा सुनील के आंसू भी नहीं थम रहे थे। एक ही बात कह रहे थे कि बेटी की तरह ही तो पाला था। इस खबर पर रोते बिलखते हिना के बाप पहुंचे।
अब हाथ पांव मार रही पुलिस
परिवार के शक पर क्वारसी थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। साथ ही सुबह ही गांव रजातऊ� से पुलिस ने हरीओम को हिरासत में ले लिया। हालांकि अभी पूछताछ में उससे कोई सबूत हाथ नहीं लगा है। मगर मोबाइल सर्विलांस के सहारे पुलिस कुछ सबूत जुटाने में सफल हुई है। माना जा रहा है कि मोबाइल सही करने का माहिर हरीओम पुलिस को चकमा देने की कोशिश कर रहा है।