नई दिल्ली। दो भारतीय मछुआरों की हत्या का मामला झेल रहे इटली के दो नौसैनिकों को भारत नहीं भेजने से पूरा देश गुस्से में है। इटली सरकार द्वारा अपने दो नाविकों को भारत भेजने से इनकार के बाद भारत सरकार ने कहा कि वह अभी इटली द्वारा भेजे गए जवाब का अध्ययन कर रही है। इधर इस मामले में आम से खास तक ने बड़े मजेदार ट्वीट किए हैं।
फिल्म अभिनेता परेश रावल
इटली की सरकार ने दो नौसैनिकों को भेजने से मना कर दिया है। अब भारत सरकार और न्यायपालिका को अपना सिर पकड़कर गाना गाना चाहिए कि अतिथि तुम कब आओगे?
विजय माल्या
हमें भी इटली जाकर ये आइडिया जानना चाहिए कि वो कैसे इतनी आसानी से भाग लिये।
आशिष कुमार
हम अपने शहीदों के सिर भी नहीं ला पाते । दूसरे देश वाले अपने खूनियों को भी बचा कर ले जाते हैं।
कुणाल चौधरी
हद है, एक इतालियन भारत से जाने को तैयार नहीं दूसरे इतालियन भारत आने को तैयार नहीं।
डमबेस्ट
अब सोनिया जी को परिवार समेत इटली भेज देना चाहिए और वापस नहीं आने देना चाहिए। बेहतर बदला।
एश दूबे
बदले में मैं मनमोहन सिंह को इटली के पीएम के सामने शायरी पढ़ने की सलाह देता हूं। शायरी को ट्रांसलेट करने के लिए सोनिया से कहना चाहिए।
शिल्पी
हम कैसे पीएम और प्रेसिडेंट से कुछ अपेक्षा कर सकते हैं वो तो इटालियन बार गर्ल के पपेट हैं।