राजा भैया को भी इस तस्कर ने बेचे थे हथियार

14_03_2013-raja1भोपाल। मध्य प्रदेश की जहांगीराबाद पुलिस की गिरफ्त में आए हथियार तस्कर ओमेर खान ने खुलासा किया कि वह उत्तर प्रदेश के बाहुबली विधायक राजा भैया को भी हथियारों की सप्लाई कर चुका है। जब राजा भैया जेल में बंद थे, तब वह उनसे आठ बार मिलने भी गया था।

इसके अलावा उसने बॉलीवुड फिल्मों में खलनायक की भूमिका निभाने वाले कई अभिनेताओं के साथ फोटो भी खिंचवा रखे हैं। वरिष्ठ पुलिस अधिकारी सलीम खान ने बताया कि हथियारों का सौदागर ओमेर खान उत्तर प्रदेश में फतेहपुर की खागा तहसील का रहने वाला है। वह भोपाल के कुख्यात बदमाश मुख्तार मलिक का रिश्तेदार है। उसने प्रॉपर्टी डीलिंग की आड़ में कई शहरों में पिस्टल और रिवॉल्वर सप्लाई की है। यह गोरखधंधा वो लंबे समय से कर रहा था। उसे दस दिन पहले पुलिस ने गिरफ्तार किया था। उसकी निशानदेही पर दो दर्जन पिस्टल व रिवॉल्वर बरामद हो चुके हैं। उसके पास से कुछ फोटोग्राफ बरामद हुए है, जिनमें वह सिंघम फिल्म में खलनायक बने अभिनेता प्रकाश राज, गंगाजल फिल्म के विलेन यशपाल शर्मा समेत भोपाल में शूटिंग कर रहे कुछ कलाकारों के साथ खड़ा हुआ है। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि बदमाश के संबंध इन कलाकारों से कैसे हुए?

error: Content is protected !!