चेन्नई। पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के हत्यारे पेरारीवलन ने शिक्षा व व्यवसायिक प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत एक डिप्लोमा कोर्स में गोल्ड मेडल जीता है।
यहां वेल्लोर सेंट्रल जेल में बंद पेरारीवलन को यह मेडल डिप्लोमा इन डेस्कटॉप पब्लिशिंग ऑपरेटर [डीटीपी] कोर्स में मिला। यह परीक्षा जेल विभाग की ओर से आयोजित की गई थी। जेल विभाग ने गुरुवार को बताया कि यह कार्यक्रम महात्मा गांधी कम्युनिटी कॉलेज और तमिलनाडु ओपेन यूनिवर्सिटी के सहयोग से चलाया जाता है। पेरारीवलन के साथ मुरुगन और संथन को भी वर्ष 1991 में हुई राजीव गांधी की हत्या का दोषी मानते हुए फांसी की सजा सुनाई गई थी। तीनों ने राष्ट्रपति द्वारा उनकी दया याचिका को अस्वीकार करने के फैसले को चुनौती दी है। फिलहाल यह मामला सुप्रीम कोर्ट में लंबित है।
जेल प्रशासन द्वारा कैटरिंग असिस्टेंट, फोर-व्हीलर मकैनिज्म, डेस्कटॉप पब्लिशिंग ऑपरेटर और हाउस इलेक्ट्रिशियन डिप्लोमा कोर्स में गोल्ड मेडल प्रदान किए गए। उपलब्ध सूचना के अनुसार 185 में से 175 कैदियों ने 2012 में आयोजित विभिन्न डिप्लोमा कोर्सो की परीक्षा दी थी। ये कोर्स कैदियों में रोजगार और स्वरोजगार के अवसर बढ़ाने और उनके पुनर्वास के लिए चलाए जाते हैं।