फोन टैपिंग केस: आरोपी की पत्नी बोली, पुलिस कर रही दु‌र्व्यवहार

Arun jettely 2013-3-15 नई दिल्ली। भाजपा नेता अरुण जेटली की कॉल डिटेल निकलवाने के मामले में आरोपी प्राइवेट जासूस नीरज नैयर की पत्नी मोनिका ने पटियाला हाउस कोर्ट स्थित मुख्य महानगर दंडाधिकारी संजय बंसल की अदालत में पुलिस पर अवैध रूप से हिरासत में रखने और दु‌र्व्यवहार का आरोप लगाया है।

अपने चार महीने के बच्चे के साथ अदालत पहुंची मोनिका ने कहा कि स्पेशल सेल ने 12 मार्च को उन्हें पूछताछ के लिए बुलाया था। वहां पुलिस ने उनसे दु‌र्व्यवहार किया और बिना महिला पुलिसकर्मी के पूरी रात पुलिस लॉकअप में अवैध रूप से बंद रखा। अदालत ने मोनिका को लिखित रूप में अपनी शिकायत अदालत के समक्ष दायर करने को कहा है। वहीं, अदालत ने संबंधित डीसीपी को तीन दिन के भीतर जवाब दायर करने कहा है।

error: Content is protected !!