गैंगरेप पीड़िता ने किया आत्मदाह

fireरांची । जिले के सिकिदिरी थाना क्षेत्र में गैंगरेप की शिकार बनी 20 वर्षीय छात्रा ने बुधवार की सुबह केरोसिन छिड़ककर खुद को आग के हवाले कर लिया। मरने से पहले उसने अपने प्रेमी समेत चार युवकों के खिलाफ रेप का बयान दर्ज कराया। छात्रा रांची के एक कॉलेज में बीएससी प्रथम वर्ष की छात्रा थी। बुधवार को हुई घटना के वक्त घर में कोई नहीं था। जब छात्रा जलते हुए घर से बाहर निकली तो आसपास के लोगों ने उसे बचाने का प्रयास किया। उसे गंभीर हालत में राजेंद्र इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज अस्पताल पहुंचाया।

वहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मरने से पूर्व छात्रा ने पुलिस को बताया कि उसके साथ 17 मार्च को गेतलसूद निवासी राजेंद्र प्रसाद के पुत्र प्रीत रंजन व उसके तीन दोस्तों ने रेप किया। उस दिन वह अपने प्रेमी प्रीत रंजन के बुलावे पर गांधी ग्राम गई थी। घटना के बाद छात्रा किसी तरह अपने गांव पहुंची। वह काफी तनाव में थी। उसने 18 व 19 मार्च को भी नदी व कुएं में कूदकर मरने का प्रयास किया था, लेकिन परिजनों ने उसे बचा लिया था। पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है, लेकिन आरोपी फिलहाल पुलिस की पकड़ से बाहर हैं।

गैंगरेप मामले में छह आरोपी दोषी करार

मुंबई । सत्र अदालत ने पांच विक्षिप्त लड़कियों के साथ गैंगरेप मामले में सत्र अदालत ने एक अनाथालय के संस्थापक निदेशक समेत छह लोगों को दोषी ठहराया है। इस मामले कोर्ट अब गुरुवार को सभी दोषियों को सजा सुनाएगी। वहीं, साक्ष्य के अभाव में कोर्ट ने चार अन्य आरोपियों को बरी कर दिया। गैंगरेप की शिकार पांच लड़कियों में तीन नाबालिग हैं जिनमें एक की बाद में मौत हो गई थी। इस मामले के मुख्य अभियुक्त और नवी मुंबई स्थित अनाथालय के निदेशक रामचंद्र करांजुले (54) को रेप के अलावा हत्या के मामले का भी दोषी ठहराया गया है।

error: Content is protected !!