राहुल ने चुनावों की तैयारी करने को कहा

rahul-asks-congress-mpsनई दिल्ली । उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनावों में कांग्रेस का चाहे जो भी हाल रहा हो, लेकिन कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी इस राज्य से पिछले लोकसभा चुनावों में आए चमत्कारिक नतीजों से दोगुनी सीटों की उम्मीद पाले हैं। उत्तर प्रदेश के सांसदों के साथ चर्चा में राहुल ने सबसे अपने-अपने क्षेत्रों में जाकर जुट जाने और चुनावों की तैयारी करने को कहा।

इस दौरान कई सांसदों ने तमाम अधूरे काम और समस्याएं भी गिनाईं। इस पर राहुल ने साफ कहा कि समय कम है। ज्यादा समस्याएं गिनाने के बजाय चुनिंदा मुद्दे गिनें और उनके समाधान के प्रयास किए जाएं। सांसदों को राहुल की यह ताकीद मौजूदा सियासी माहौल से जोड़कर देखी जा रही है। बैठक में मौजूद रहे विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद ने मध्यावधि चुनाव से राहुल के बयान को जोड़ने को खारिज किया। उन्होंने कहा कि एक साल लंबा समय नहीं है और कई बार चुनाव समय से तीन-चार माह पहले भी होते हैं।

सूत्रों के मुताबिक, राहुल ने कहा कि पूरी ताकत और उत्साह के साथ सभी लोग अपने क्षेत्रों में जुटें तो सीटें दोगुनी होंगी। ध्यान रहे कि 2009 के पिछले लोकसभा चुनाव में राहुल की अगुआई में उत्तर प्रदेश में कांग्रेस को चमत्कारिक रूप से 22 सीटें हासिल हुई थीं। हालांकि, अभी पिछले साल ही हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस-रालोद गठबंधन के बावजूद कांग्रेस के 28 उम्मीदवार ही जीते। इन निराशाजनक नतीजों के बावजूद कांग्रेस उपाध्यक्ष अगले लोकसभा चुनाव में तस्वीर अलग मान रहे हैं। उन्होंने सांसदों को आश्वस्त और सकारात्मक ऊर्जा के साथ अपने क्षेत्रों में जुटने को कहा और पिछले लोकसभा चुनाव से दोगुनी यानी 44 सीटें मिलने की उम्मीद जताई। उन्होंने पार्टी सांसदों से कांग्रेस के विचार और सरकार की नीतियों को जनता तक पहुंचाने को भी कहा।

error: Content is protected !!