नई दिल्ली। मालवीय नगर के बेगमपुर में ट्यूटर ने छह साल की बच्ची के साथ रेप किया। वारदात बुधवार शाम चार बजे की है। ट्यूटर ने अपने घर में ही बच्ची के साथ घिनौनी हरकत की। बच्ची के परिजनों की शिकायत पर मालवीय नगर थाना पुलिस ने आरोपी हिमांशु के खिलाफ दुष्कर्म व पॉस्को के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अधिकारी के मुताबिक 19 वर्षीय हिमांशु अरविंदो कॉलेज से बीकॉम कर रहा है और घर पर छोटे बच्चों को ट्यूशन भी पढ़ाता था। इसकी मां भी बच्चों को ट्यूशन पढ़ाती है। मां-बेटे के पास मोहल्ले के कई बच्चे ट्यूशन पढ़ने आते हैं। ऐसे में कभी महिला बच्चों को पढ़ाती थी तो कभी हिमांशु। पीड़ित बच्ची बेगमपुर में रहती है। वह हिमांशु को भैया कहती थी। बुधवार को बच्ची आठ साल के बड़े भाई के साथ ट्यूशन पढ़ने हिमांशु के घर आई थी। उस दौरान घर में महिला नहीं थी। हिमांशु अकेला था। उसने बच्चों से कहा कि आंटी नहीं हैं। उसका भी पढ़ाने का मन नहीं है। किसी बहाने बच्ची को अपने घर में रोक कर उसके भाई को घर भेज दिया। मौका पाकर हिमांशु ने बच्ची के साथ रेप किया। बच्ची ने रोते हुए घर पहुंच कर मां से आपबीती बता दी। बच्ची को एम्स ले जाया गया, जहां उपचार के बाद उसे छुट्टी दे दी गई। बच्ची की मां की शिकायत पर पुलिस ने हिमांशु को रात में गिरफ्तार कर लिया।
खजूरी खास में 12 साल की छात्रा से रेप
खजूरी खास में 12 वर्षीय छात्रा के साथ रेप का मामला प्रकाश में आया है। पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है। 12 वर्षीय छात्रा खजूरी खास में परिजनों के साथ रहती है। वह घर से थोड़ी दूरी पर स्थित सरकारी स्कूल में छठी में पढ़ती है। आरोपी युवक 22 वर्षीय सुदामा अक्सर उसके घर पर आता था। मंगलवार को छात्रा के परिजन कहीं गए हुए थे। सुदामा छात्रा के घर में पहुंच गया और धमकी देकर रेप कर दिया। इस बीच छात्रा के परिजन आ गए लेकिन सुदामा फरार होने में कामयाब रहा। किशोरी ने परिजनों को बताया कि वह कई दिनों से उसे तंग कर रहा था। उसने इस बारे में किसी को कुछ बताने पर जान से मारने की धमकी दी थी। खजूरी खास थाना पुलिस ने आरोपी को बुधवार को गिरफ्तार कर कड़कड़डूमा कोर्ट में पेश किया गया। उसे 14 दिनों के लिए न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।