नई दिल्ली। राजधानी की शंकर रोड पर शुक्रवार सुबह एक तेज रफ्तार ट्राला अनियंत्रित होकर ऑटो पर पलट गया। हादसे में ऑटो चालक की मौत हो गई, जबकि ऑटो में सवार तीन लोगों की हालत नाजुक बनी हुई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भिजवा दिया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के अनुसार, धौला कुआं की तरफ से करोल बाग जा रहा तेज रफ्तार ट्राले के ड्राइवर ने शंकर रोड पर नियंत्रण खो दिया और ट्राला ऑटो पर पलट गई। ऑटो चालक किशन समेत ओमशंकर, दीनानाथ और पीयूष सवार थे। मौके पर पहुंची मंदिर मार्ग पुलिस ने सभी को राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने किशन को मृत करार दिया। बताया जाता है कि एक कार भी ट्राला की चपेट में आ गई। हालांकि कार में सवार किसी शख्स को गंभीर चोट नहीं लगी है।
पुलिस ने ट्राला चालक को गिरफ्तार कर मामले की जांच शुरू कर दी है। घायलों का राम मनोहर लोहिया अस्पताल में इलाज चल रहा है।