नौगॉव (छतरपुर )। मध्य प्रदेश सरकार की मंशा के अनुसार प्रदेश के प्रत्येक किसानों को खसरा -बी-1 खतौनी की नकल देने के आदेश के तहत छतरपुर जिला कलेक्टर राजेश बहुगणा ने नौगॉव तहसील की ग्राम धरमपुरा पहुॅचकर इस अभियान की शुरूआत की। इस अवसर पर छतरपुर जिला पुलिस अधीक्षक ए. सियास मुख्य कार्यपालन अधिकारी पी0के0 मिश्रा, अनुविभागीय अधिकारी डी0पी0 व्दिवेव्दी, तहसीलदार बागरी, नगर निरीक्षक हिमॉशु चौवे महिला बाल विकास अधिकारी श्रीमती अल्का श्रीवास्तव, भाजपा नेत्री श्रीमती गीता पटैरिया, गणेश शंकर विद्यार्थी प्रेस क्लब अध्यक्ष संतोश गंगेले ग्राम सरपंच गोविन्द दास यादव , नगर के पत्रकार, समाजसेवी, कर्मचारी एवं सैकड़ों ग्रामीण जन मौजूद रहे ।
छतरपुर जिला कलेक्टर राजेश बहुगुणा ने मध्य प्रदेश सरकार की योजनाओं के तहत किसानों को दी जाने बाली सुविधाओं की चर्चा की तथा किसानों को समझाईस दी कि छोटी मोटी भूमि पर किसी भी प्रकार का विवाद नही करना चाहिये । उन्होने आम जनता से अपने खेतीकरने बाले पड़ोसियों से अच्छे संबंध बनाने केलिए कहा । इस अवसर पर कलैक्टर ने कहा कि जब किसान आपस में झगड़ा करते है तो उन्हे अनेक परेशानियों का सामना करना पड़ता है इसलिए विवादों से बचना चाहिये। कलेक्टर ने इस बात पर जोर दिया कि जो खसरा-खतौनी किसानों को सरकार की मंशा के अनुसार प्रत्येक किसान के घर पर हमारा हल्का पटवारी निःशुल्क देगा यदि रिकार्ड में कोई ़त्रष्टि पाई जाती है तो उसका तुरन्त सुधार कराये ।
छतरपुर जिला कलेक्टर राजेश बहुगुणा ने 13 मार्च 2013 को ग्राम गर्रोली धसान नदी पुल में हुई टेªक्टर दुघर्टना में मारे गये रज्जन अहिरवार और उसकी पत्नि श्रीमती रामसखी के अनाथ बच्चों को गोदी में उठाकर उन्हे साहस व र्धेय दिया तथा उपस्थित जन समुदाय के समक्ष सरकार की ओर से जो भी सुविधाये व सहायता सरकार दे सकती है देने का बचन किया । इस अवसर पर अनाथ बच्चों सुनील, कमला, भारतीय किल्लू किषन के संरक्षक समिति के सदस्य राजेश अग्निहोत्री राजीव तिवारी ने बच्चों के पालन पोषण व उनके संरक्षण पर कलेक्टर से चर्चा की। इसके बाद जिला कलेक्टर ने ग्राम चौबारा पहुॅचकर किसानों को खसरा नकले प्रदान कराई तथा उनकी समस्याओं को सुना ।